पंजाब में ISI संचालित नशीले पदार्थ की तस्करी का भंडाफोड़, 85 किलो हेरोइन बरामद
चंडीगढ़, 16 मई (भाषा)
Punjab News: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पाकिस्तान स्थित और ISI नियंत्रित नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और भारत में इससे संबंधित गतिविधियां चलाने वाले व्यक्ति को 85 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट के माध्यम से बताया, "तरनतारन पुलिस ने ISI नियंत्रित पाकिस्तान आधारित मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिसे ब्रिटेन में रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर लल्ली द्वारा संचालित किया जा रहा था। उसके भारत स्थित सहयोगी अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू को गिरफ्तार किया गया है, जो अमृतसर ग्रामीण के भिट्टेवाड़ गांव का निवासी है।
उसके पास से 85 किलो हेरोइन बरामद की गई है।" इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी है। DGP यादव ने कहा कि अमरजोत सीमा पार से आने वाले नशे के जखीरे को प्राप्त करता था और उनकी आपूर्ति पंजाब के विभिन्न हिस्सों में करता था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पिछली और अगली कड़ियों को जोड़ने के लिए जांच जारी है। DGP यादव ने कहा, "हम विभिन्न सुरागों पर सक्रियता से काम कर रहे हैं और आने वाले दिनों में और लोगों के गिरफ्तार होने तथा बरामदगी होने की उम्मीद है।" उन्होंने यह भी दोहराया कि पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई में पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस तरह की बड़ी बरामदगी राज्य को नशा मुक्त बनाने के हमारे संकल्प को मजबूत करती है।