Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IRCTC Pilgrimage Tour भारत गौरव ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंग और स्टेचू ऑफ यूनिटी की दिव्य यात्रा

आईआरसीटीसी शुरू करेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन यात्रा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष तीर्थयात्रा पैकेज की घोषणा की है। ‘भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ 25 अक्तूबर 2025 से अमृतसर स्टेशन से रवाना होगी। यह यात्रा 8 रात और 9 दिन की होगी, जो देश के चार ज्योतिर्लिंगों और स्टेचू ऑफ यूनिटी के दर्शन का अवसर देगी।

यात्रा मार्ग और प्रमुख स्थल

  • उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर
  • इंदौर: ओंकारेश्वर मंदिर
  • द्वारका: नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं द्वारकाधीश मंदिर
  • वेरावल: सोमनाथ मंदिर
  • केवड़िया: स्टेचू ऑफ यूनिटी

इस ट्रेन में अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट और रेवाड़ी से सवार होने और उतरने की सुविधा होगी। वापसी 2 नवम्बर 2025 को होगी।

Advertisement

सीटें और श्रेणियां

  • स्लीपर क्लास इकोनॉमी: 640 सीटें
  • थर्ड एसी स्टैंडर्ड: 70 सीटें
  • द्वितीय एसी कम्फर्ट: 52 सीटें
  • पैकेज दरें (जीएसटी सहित)
  • स्लीपर इकोनॉमी: रुपये 19,555 प्रति यात्री
  • थर्ड एसी स्टैंडर्ड: रुपये 27,815 प्रति यात्री
  • द्वितीय एसी कम्फर्ट: रुपये 39,410 प्रति यात्री

पैकेज में शामिल सुविधाएं

  • कन्फर्म ट्रेन टिकट
  • नाश्ता, लंच और डिनर सहित भोजन
  • डबल/ट्रिपल शेयरिंग पर आवास (इकोनॉमी के लिए नॉन-एसी, स्टैंडर्ड/कम्फर्ट के लिए एसी)
  • बसों द्वारा स्थानांतरण और दर्शनीय यात्रा (इकोनॉमी व स्टैंडर्ड के लिए नॉन-एसी, कम्फर्ट के लिए एसी)

ऑनबोर्ड टूर एस्कॉर्ट

  • हाउसकीपिंग और सुरक्षा
  • पैरामेडिकल स्टाफ व बुनियादी दवाइयां

बुकिंग कैसे करें

सीटें सीमित होने के कारण इच्छुक यात्री जल्द बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com चंडीगढ़ कार्यालय या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। इसके अलावा जानकारी और सहायता के लिए यात्री 0172-4645795, 7888831633, 7888831635, 8595930980, 8595930962 और 7888696843 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement
×