IRCTC Offer : सीमित सीटें शेष; IRCTC की ‘भारत गौरव’ ट्रेन से करें दिव्य दक्षिण भारत यात्रा
IRCTC Offer : आईआरटीसी ने घोषणा की है कि उसकी बहुप्रतीक्षित भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन द्वारा आयोजित दक्षिण भारत यात्रा में अब केवल कुछ सीटें ही शेष हैं। यह 13 दिवसीय आध्यात्मिक तीर्थ यात्रा 28 जुलाई 2025 को पठानकोट कैंट स्टेशन से रवाना होगी और 9 अगस्त को वापसी होगी।
यात्रा के दौरान तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, निजामुद्दीन, मथुरा, आगरा और ग्वालियर से बोर्डिंग की सुविधा है।
श्रेणियां व दरें (प्रति व्यक्ति, GST सहित):
इकोनॉमी (स्लीपर) : 30,135 रुपये | 640 सीट
स्टैंडर्ड (3AC) : 43,370 रुपये | 70 सीट
कम्फर्ट (2AC) : 57,470 रुपये | 50 सीट
पैकेज में शामिल सुविधाएं:
कन्फर्म ट्रेन टिकट
सभी समय का शाकाहारी भोजन
साफ-सुथरा ठहराव (श्रेणी अनुसार एसी/नॉन-एसी)
दर्शनीय स्थलों की यात्रा हेतु बस सुविधा
ऑनबोर्ड एस्कॉर्ट, सुरक्षा व प्राथमिक चिकित्सा
यह यात्रा माता-पिता या परिजनों को उपहार देने के लिए भी एक उत्तम विकल्प है।
सीटें तेजी से भर रही हैं – आज ही बुक करें!
बुकिंग के लिए :🌐 www.irctctourism.com
(जितेंद्र अग्रवाल)