ईरान ने भारतीयों के लिए हटाया हवाई क्षेत्र प्रतिबंध
नयी दिल्ली, 20 जून (एजेंसी)
इस्राइल के हमलों के बीच ईरान ने अपने शहर मशहद से लगभग एक हजार भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने का उपाय करते हुए तीन विशेष उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र प्रतिबंध हटा दिए हैं। इनमें अधिकतर विद्यार्थी हैं।
ईरानी दूतावास में मिशन के उप प्रमुख मोहम्मद जावेद हुसैनी ने कहा, ‘तेहरान से कौम और फिर मशहद में स्थानांतरित किए गए लगभग एक हजार भारतीयों को तीन विशेष उड़ानों के जरिये नयी दिल्ली लाया जाएगा। पहली उड़ान शुक्रवार रात नयी दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेगी और शनिवार को दो अन्य उड़ानें आएंगी। जरूरत पड़ने पर आने वाले दिनों में ऐसी और उड़ानों की व्यवस्था की जा सकती है।’
निकासी उड़ानों का संचालन ईरानी एयरलाइन द्वारा किया जाएगा, जिसका प्रबंध भारत कर रहा है। हुसैनी ने प्रेसवार्ता में कहा, हम भारतीयों को अपना ही मानते हैं। ईरान का हवाई क्षेत्र बंद है, लेकिन हम भारतीय नागरिकों के सुरक्षित आवागमन के लिए इसे खोलने की व्यवस्था कर
रहे हैं।
ईरान-इस्राइल संघर्ष से उत्पन्न अनिश्चित सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर भारत ने दोनों देशों से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया था।