Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Iran Explosion News : ईरान के राजई बंदरगाह पर भीषण धमाका, 5 की मौत और 700 से अधिक घायल

ईरानी बंदरगाह पर मिसाइल ईंधन की खेप से जुड़े भीषण विस्फोट में 5 की मौत, 700 से अधिक घायल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मस्कट (ओमान), 26 अप्रैल (एपी)

Iran Explosion News : दक्षिणी ईरान के एक बंदरगाह में शनिवार को भीषण विस्फोट हुआ और आग लग गई। यह विस्फोट कथित तौर पर मिसाइल प्रणोदक बनाने में इस्तेमाल होने वाले रासायनिक घटक की खेप से जुड़ा हुआ था। इस विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और 700 से अधिक लोग घायल हो गए।

Advertisement

प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने राज्य टेलीविजन पर एक साक्षात्कार में हताहतों की संख्या का अद्यतन विवरण दिया। पिछला आंकड़ा चार लोगों की मौत और 500 से अधिक अन्य के घायल होने का था। शाहिद राजाई बंदरगाह पर विस्फोट ऐसे समय हुआ जब ईरान और अमेरिका शनिवार को ओमान में तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर तीसरे दौर की वार्ता के लिए मिले थे।

हालांकि ईरान में किसी ने भी यह नहीं कहा कि यह विस्फोट किसी हमले के परिणामस्वरूप हुआ है, यहां तक ​​कि वार्ता का नेतृत्व कर रहे ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने भी बुधवार को स्वीकार किया कि “वैध प्रतिक्रिया के वास्ते उकसाने के लिए तोड़फोड़ और हत्या के प्रयासों की पिछली घटनाओं को देखते हुए हमारी सुरक्षा सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं।” बंदरगाह में कथित तौर पर मिसाइल ईंधन के लिए रसायन लाया गया था।

ईरानी अधिकारियों ने कई घंटों तक बंदरगाह पर हुए विस्फोट के कारणों के बारे में कोई सीधा स्पष्टीकरण नहीं दिया हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि विस्फोट का देश के तेल उद्योग से कोई संबंध है। बंदरगाह बंदर अब्बास के ठीक बाहर है। निजी सुरक्षा फर्म एम्ब्रे ने बताया कि बंदरगाह ने मार्च में “सोडियम परक्लोरेट रॉकेट ईंधन” की खेप ली थी। यह ईंधन चीन से दो जहाजों द्वारा ईरान भेजे गए खेप का हिस्सा है, जिसके बारे में जनवरी में फाइनेंशियल टाइम्स ने पहली बार रिपोर्ट की थी।

इस ईंधन का उपयोग ईरान के मिसाइल भंडार को पुनः भरने के लिए किया जाना था, जो गाजा पट्टी में हमास के साथ युद्ध के दौरान इजराइल पर सीधे हमलों के कारण समाप्त हो गया था। एम्ब्रे ने कहा, “यह आग कथित तौर पर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों में उपयोग के लिए भेजे गए ठोस ईंधन के शिपमेंट के अनुचित रखरखाव का परिणाम थी।” जैसा कि एम्ब्रे ने कहा, ‘एसोसिएटेड प्रेस' द्वारा विश्लेषण किए गए जहाज-ट्रैकिंग आंकड़े के अनुसार माना जाता है कि जहाज में से एक रसायन मार्च में इस क्षेत्र में ले जाया गया था।

ईरान ने खेप लेने की बात स्वीकार नहीं की है। संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने शनिवार को टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान ने बंदरगाह से रसायनों को क्यों नहीं हटाया होगा, विशेष रूप से 2020 में बेरूत बंदरगाह विस्फोट के बाद। सैकड़ों टन अत्यधिक विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट के प्रज्वलन के कारण हुए उस विस्फोट में 200 से अधिक लोग मारे गए थे और 6,000 से अधिक लोग घायल हुए थे।

शनिवार को शाहिद राजाई में हुए विस्फोट की सोशल मीडिया फुटेज में विस्फोट से ठीक पहले आग से लाल रंग का धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है। इससे पता चलता है कि विस्फोट में कोई रासायनिक यौगिक शामिल था। सोशल मीडिया पर वीडियो में धमाके के बाद काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। अन्य वीडियो में विस्फोट के केंद्र से कई किलोमीटर या मीलों दूर इमारतों के शीशे उड़ते हुए दिखाई दिए।

हसनजादेह ने ईरानी सरकारी टीवी को बताया कि प्रथम प्रतिक्रिया दल उस क्षेत्र में पहुंचने का प्रयास कर रहा है, जबकि अन्य लोग घटनास्थल को खाली करने का प्रयास कर रहे हैं। हसनजादेह ने कहा कि विस्फोट राजाई बंदरगाह से आए कंटेनरों से हुआ, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। सरकारी टीवी ने यह भी बताया कि विस्फोट के कारण एक इमारत ढह गई, हालांकि तत्काल कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया।

गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने घटना की जांच शुरू कर दी है। राजाई बंदरगाह ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1,050 किलोमीटर दूर होर्मुज जलडमरूमध्य पर स्थित है। होर्मुज फारस की खाड़ी में एक संकरा मार्ग है, जिसके रास्ते 20 प्रतिशत तेल का व्यापार होता है।

Advertisement
×