ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL Final 2025 : विराट का 18 साल का इंतजार खत्म, RCB ने पहली बार जीता आईपीएल खिताब

IPL Final 2025 : RCB ने तोड़ा 18 साल का इंतजार, पंजाब को हराकर रच दिया इतिहास
Advertisement

अहमदाबाद, 3 जून (भाषा)

IPL Final 2025 : 18 साल का लंबा इंतजार… और फिर वो पल आया जिसने करोड़ों दिलों की धड़कनें थाम दीं। लाल और सुनहरे रंग में लिपटी RCB की टीम, आखिरकार उस मुकाम पर पहुंची, जहां हर साल उम्मीदें जाती थीं, मगर खाली हाथ लौटती थीं। पर इस बार नहीं। इस बार कप्तान नहीं, पर नेतृत्व में सबसे आगे खड़ा वो शेर था- विराट कोहली।

Advertisement

वो बच्चा जो कभी दिल्ली की गलियों में बल्ला घुमाता था, आज क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर आंसुओं में भी चमकता दिखा। 18 साल की तपस्या, न जाने कितने सवाल, आलोचनाएं, ट्रोल्स… मगर इस शख्स ने हार नहीं मानी। रन बनते गए, रनों के साथ भरोसा भी। अब, जब ट्राफी हाथ में है- तो ये सिर्फ एक जीत नहीं, एक युग का साक्षात्कार है।

बल्लेबाजी की मददगार पिच पर खेले गए फाइनल में आरसीबी ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए जुझारूपन नहीं छोड़ा और जीतकर ही दम लिया। मैदान पर ‘कोहली कोहली' और ‘आरसीबी आरसीबी' के शोर के बीच टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 190 रन बनाए, जिसमें कोहली ने 35 गेंद में 43 रन का योगदान दिया। 190 रन का स्कोर उतना बड़ा नहीं था, लेकिन कृणाल पंड्या की अगुवाई में गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। पंड्या ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।

वैसे मैच का निर्णायक पल रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट था। आखिरी ओवर में पंजाब को 29 रन चाहिए थे और जोश हेजलवुड ने दूसरी डॉट गेंद डालकर जीत तय कर दी। पंजाब के लिए शशांक सिंह (30 गेंद में 61 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। दूसरे क्वालीफायर में शानदार पारी खेलकर आए अय्यर एक रन बनाकर आउट हो गए।

जोश इंगलिस ने 23 गेंद में 39 रन बनाए, लेकिन पंड्या ने 13वें ओवर में उन्हें लांग आन पर लपकवाया। इसके बाद से हर डॉट गेंद पर ‘आरसीबी आरसीबी' का शोर बढ़ता गया। आरसीबी के लिए खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी खास तौर पर इस मैच के लिए यहां पहुंचे थे। पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 22 गेंद में 26 रन बनाए।

भुवनेश्वर सिंह ने नेहाल वढेरा (15) और मार्कस स्टोइनिस (छह) को तीन गेंद के भीतर 17वें ओवर में पवेलियन भेजा। इससे पहले अर्शदीप सिंह और काइल जैमीसन की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 9 विकेट पर 190 रन पर रोक दिया। आरसीबी के लिए कोहली 35 गेंद में 122 . 85 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने अपनी पारी में सिर्फ 3 चौके लगाए। पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर एक विकेट पर 55 रन था, लेकिन छठे से 11वें ओवर के बीच सिर्फ 42 रन बने। फिल साल्ट (16) ने पहले ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया।

हालांकि अगले ओवर में विकेट गंवा बैठे। मिडआन पर खड़े पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दस कदम से अधिक पीछे की ओर लेते हुए जैमीसन की गेंद पर शानदार ऊंचा कैच लपका। साल्ट के आउट होने का आरसीबी की पारी पर बड़ा असर पड़ा क्योंकि मयंक अग्रवाल (24), रजत पाटीदार (26) और लियाम लिविंगस्टोन (25) अच्छी शुरूआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जैमीसन ने सटीक लैंग्थ और लाइन के साथ गेंदबाजी की और विविधता से बल्लेबाजों को उलझाए भी रखा। उन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि अर्शदीप ने 4 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

दूसरे ओवर में साल्ट को अय्यर के हाथों लपकवाने के बाद जैमीसन ने 11वें ओवर में शानदार यॉर्कर पर पाटीदार को पगबाधा आउट किया। जैमीसन के चौथे और पारी के 17वें ओवर में जितेश शर्मा ने दो और लिविंगस्टोन ने एक छक्का लगाकर कुल 23 रन बंटोरे। जितेश ने दस गेंद में दो चौकों और दो छक्कों के साथ 24 रन बनाए। जैमीसन ने फुलटॉस पर लिविंगस्टोन को पगबाधा आउट किया। पहले 3 ओवर में 37 रन देने के बाद भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने कृणाल (चार), भुवनेश्वर (एक) और शेफर्ड (17) को आउट करके आरसीबी को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया।

Advertisement
Tags :
Captain Rajat Patidarcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL Final 2025IPL teamlatest newsPunjab KingsRCBRoyal Challengers BangaloreSports NewsVIRAT KOHLIआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार