Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 : पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने की राह पर Shubhman Gill, सोलंकी ने कहा- जल्द ठीक हो जाएंगे

राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से जीत दिलाई थी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अहमदाबाद, 1 मई (भाषा)

IPL 2025 : गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि कप्तान शुभमन गिल पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने की राह पर हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले नेट पर उनकी फिटनेस का सावधानीपूर्वक आकलन किया जाएगा। गिल 28 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करने नहीं आए थे।

Advertisement

उनकी जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उतारा गया था। राशिद खान उस मैच में कप्तान थे, जिसमें युवा वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक बनाया था। राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से जीत दिलाई थी। सोलंकी ने यहां हैदराबाद की टीम के खिलाफ टीम के मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उनकी फिटनेस के बारे में बताऊं तो उनकी पीठ में थोड़ा खिंचाव है। हम बस इसके प्रति सतर्क रहने की कोशिश कर रहे हैं। वह आज ट्रेनिंग पर होंगे। हम देखेंगे कि उनकी स्थिति कैसी है। हमें पूरा विश्वास है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे।

सोलंकी ने जोर देकर कहा कि सूर्यवंशी की 35 गेंद में 100 रन की पारी ने उनकी टीम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डाला है। सबसे पहले, मुझे नहीं लगता कि टीम को नुकसान पहुंचा है या ऐसा कुछ भी हुआ है। हमें उस युवा खिलाड़ी से कोई श्रेय नहीं छीनना चाहिए। उसने बहुत शानदार खेल दिखाया।

Advertisement
×