ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : मैच के बाद बोले ऋषभ पंत- पावरप्ले के बाद हमने गेंदबाजों से योजना पर कायम रहने को कहा, KKR से लय छीनने के लिए...

मेजबान टीम को चार रन से हार का सामना करना पड़ा
Advertisement

कोलकाता, 8 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों को संदेश दिया गया है कि वे अपनी योजना पर कायम रहें और ज्यादा प्रयोग नहीं करें। सुपर जाइंट्स के 239 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने 10 ओवर में दो विकेट पर 129 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उसका बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो गया। मेजबान टीम को चार रन से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

पंत ने मैच के बाद कहा कि पहले पावरप्ले के बाद हमने गेंदबाजों से योजना पर कायम रहने और ज्यादा कुछ करने की कोशिश नहीं करने के बारे में बात की। मुझे लगता है कि जब हमने बल्लेबाजी की तो हमें इसका अहसास नहीं था, लेकिन पावरप्ले के बाद हमें पता था कि मुकाबला काफी करीबी होगा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने केकेआर से लय छीनने के लिए खेल को धीमा करने की कोशिश की। निश्चित रूप से यह एक सतर्क निर्णय था क्योंकि जब खेल उस गति से चल रहा हो तो आपको इसे धीमा करना पड़ता है। कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी नहीं। मुझे खुशी है कि आज यह काम कर गया।

मैच में 40 ओवर में 472 रन बनने के बाद नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा किया कि गेंदबाजों के लिए यह कठिन दिन था और यहां तक कि घरेलू स्पिनरों सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को भी जूझना पड़ा। जब आप 230 से अधिक रनों का पीछा कर रहे होते हैं तो आप पीछा करते हुए विकेट खोते हैं। यह बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छे विकेटों में से एक था।

बल्लेबाजों को जमने में थोड़ा समय लगा। हमारे पास जो गेंदबाजी आक्रमण है उससे हम बीच के ओवरों को अच्छी तरह से नियंत्रित करते हैं। सुनील गेंद से संघर्ष कर रहे थे। सुनील और वरुण आमतौर पर बीच के ओवरों में हावी होते हैं लेकिन आज गेंदबाजों के लिए यह कठिन था।

Advertisement
Tags :
Captain Rishabh Pantcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKolkata Knight Riderslatest newsLucknow Super GiantsMitchell MarshSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार