IPL 2025 RCB vs PBKS : भुवनेश्वर ने कहा- भूल गया था लार का इस्तेमाल कर सकता हूं, कल के मैच में भरपाई का किया वादा
बेंगलुरू, 17 अप्रैल (भाषा)
IPL 2025 RCB vs PBKS : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने स्वीकार किया कि वह नए नियमों के बावजूद गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करना भूल गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में इसकी भरपाई करने का वादा किया।
भुवनेश्वर ने कहा कि लार के इस्तेमाल पर से प्रतिबंध हटने के बावजूद वह गेंद को चमकाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। मैं भूल ही गया कि लार का प्रयोग कर सकता हूं। कल किसी स्टाफ ने मुझे बताया तो मुझे याद ही नहीं कि इसका इस्तेमाल करना है। कल के मैच में प्रयोग करके देखूंगा कि इससे फायदा मिल रहा है या नहीं।
आरसीबी को अगर आईपीएल के वर्तमान सत्र में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को शुक्रवार को होने वाले मैच में युजवेंद्र चहल की अगुवाई वाले पंजाब किंग्स के स्पिन आक्रमण का डटकर सामना करना होगा। आरसीबी के बल्लेबाजों को यहां की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर तथा दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और विपराज निगम के सामने संघर्ष करना पड़ा था।