ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 RCB vs DC : कृणाल-कोहली ने किया कमाल, आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स पर दिलाई शानदार जीत

IPL 2025 RCB vs DC : कृणाल-कोहली ने किया कमाल, आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स पर दिलाई शानदार जीत
Advertisement

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा)

अपने मैदान पर खेल रहे विराट कोहली और कृणाल पंड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 84 गेंद में 119 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई। जीत के लिए 163 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने एक समय 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद 18.3 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाए। आरसीबी अपने मैदान से बाहर लगातार 6 मैच जीतने वाली आईपीएल के इतिहास में पहली टीम बन गई।

Advertisement

खचाखच भरे अरूण जेटली स्टेडियम पर ‘कोहली कोहली' के शोर के बीच विराट ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 47 गेंद में चार चौकों की मदद से 51 रन बनाए। कृणाल ने 47 गेंद में नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और चार छक्के शामिल थे। दिल्ली के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके और खराब फील्डिंग तथा कैच टपकाने का भी उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।

आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिए थे। ऐसे में मिचेल स्टार्क की जगह मुकेश कुमार से 19वां ओवर कराना भी हैरानी भरा रहा। टिम डेविड ने तीन गेंदों पर ही खेल समाप्त कर दिया। इस जीत के बाद आरसीबी 10 मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष पर पहु्ंच गई है। दिल्ली नौ मैचों में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स के 18 गेंद में 34 रन और केएल राहुल के 41 रन की मदद से आठ विकेट पर 162 रन पर बनाए।

आरसीबी के लिए भुवनेश्वर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले, जिससे इस सत्र में सर्वाधिक 18 विकेट लेकर अब परपल कैप उनके पास है। दिल्ली के बल्लेबाज अरूण जेटली स्टेडियम पर अपने तीसरे मैच में खुलकर खेल नहीं सके। राहुल ने सर्वाधिक 41 रन बनाये लेकिन इसके लिये 39 गेंदें खेली और एक भी छक्का नहीं लगा सके।

जवाब में आरसीबी की शुरूआत बहुत खराब रही और पावरप्ले के छह ओवर में उसके तीन बल्लेबाज 35 रन के स्कोर पर पवेलियन में थे । अक्षर ने तीसरे ओवर में दो विकेट लेकर आरसीबी को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। जैकब बेथेल (12) पहले आउट हुए जिनका कैच बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में आगे की ओर डाइव लगाकर करूण नायर ने लपका। इसी ओवर की चौथी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल (0) बोल्ड हो गए। अगले ओवर में कप्तान रजत पाटीदार के रन आउट होने से आरसीबी को झटका लगा।

तीन विकेट सस्ते में गिरने के बाद विराट और कृणाल ने पारी को संभाला। कृणाल ने 10वें ओवर में 8 ओवर बाद आरसीबी पारी का दूसरा छक्का दुष्मंता चामीरा को लगाया। उन्होंने 13वें ओवर में मुकेश कुमार को लगातार दो छक्के लगाए। अगले ओवर में कुलदीप को छक्का लगाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। कृणाल ने अपना अर्धशतक 32 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से पूरा किया। उन्हें तुरंत ही एक जीवनदान भी मिला जब स्टार्क की गेंद पर डीप मिडविकेट में अभिषेक पोरेल ने उनका कैच टपकाया।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKrunal Pandyalatest newsSports NewsVIRAT KOHLIआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार