ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया, साई सुदर्शन रहे मैच के हीरो

प्रसिद्ध ने सूर्यकुमार को कप्तान गिल के हाथों केच कराके मुंबई को बड़ा झटका दिया
Advertisement

अहमदाबाद, 29 मार्च (भाषा)

IPL 2025 : साई सुदर्शन के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में यहां मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराकर मौजूदा सत्र की पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस की दो मैच में यह दूसरी हार है।

Advertisement

टाइटंस के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम प्रसिद्ध कृष्णा (18 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (34 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सूर्यकुमार यादव (48) और तिलक वर्मा (39) के बीच तीसरे विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी। टाइटंस ने सुदर्शन की 41 गेंद में चार चौकों, दो छक्कों से 63 रन की पारी। कप्तान शुभमन गिल (38) के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 78 और जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 196 रन बनाए। शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अलावा गुजरात के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और सिर्फ शेरफेन रदरफोर्ड (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा (08) ने सिराज के पहले ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की, लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। वर्मा ने कागिसो रबादा की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा। सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन ने सिराज पर चौके से खाता खोला। सिराज ने रिकेल्टन (06) को बोल्ड करके मुंबई को दूसरा झटका दिया। मुंबई ने पावर प्ले में 2 विकेट पर 48 रन बनाए। सूर्यकुमार ने सिराज पर छक्का जड़ने के बाद इशांत शर्मा की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया। उन्होंने साई किशोर पर भी छक्का मारा।

प्रसिद्ध ने वर्मा को तेवतिया के हाथों कैच कराके इस साझेदारी का अंत किया। इंपेक्ट प्लेयर के रूप में आए रोबिन मिंज सिर्फ तीन रन बनाने के बाद साई किशोर का शिकार बने जिससे 13वें ओवर में मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन हो गया। मुंबई को अंतिम 5 ओवर में जीत के लिए 79 रन की दरकार थी। प्रसिद्ध ने सूर्यकुमार को कप्तान गिल के हाथों केच कराके मुंबई को बड़ा झटका दिया। सूर्यकुमार ने 28 गेंद का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका मारा। इस ओवर में सिर्फ दो रन बने। रबादा के अगले ओवर में पंड्या भी 17 गेंद में सिर्फ 11 रन बनाने के बाद सिराज को कैच दे बैठे जिससे टीम की जीत की रही सही उम्मीद भी टूट गई। पंड्या ने इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद गिल और सुदर्शन ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 66 रन जोड़कर टाइटंस को तेज शुरुआत दिलाई। गिल ने बोल्ट और चाहर पर चौके से शुरुआत की।

सुदर्शन ने बोल्ट पर दो चौके मारने के बाद मुजीब का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया जबकि गिल ने चाहर पर चौका और छक्का मारा। टाइटंस के पूर्व कप्तान पंड्या ने गिल को डीप बैकवर्ड स्क्वार लेग पर नमन धीर के हाथों कैच कराके गुजरात की टीम को पहला झटका दिया। गिल ने 27 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा। सुदर्शन और बटलर ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

बटलर ने मिचेल सेंटनर की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ तेवर दिखाए और फिर पंड्या पर भी चौका जड़ा। मुजीब ने बटलर को विकेटकीपर रेयान रिकेल्टन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। सुदर्शन ने बटलर की गेंद पर एक रन के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। सुदर्शन और रदरफोर्ड ने राजू पर छक्के जड़कर रन गति में इजाफा किया। रदरफोर्ड ने बोल्ट पर भी छक्का मारा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने इसी ओवर में सुदर्शन को पगबाधा कर दिया। राहुल तेवतिया खाता खोले बिना रन आउट हुए जबकि चाहर ने रदरफोर्ड को सेंटनर के हाथों कैच कराके टीम की 200 रन तक पहुंचने की उम्मीद तोड़ दी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsGujarat TitansHindi NewsIndian Premier LeagueIPL 2025latest newsMumbai IndiansSai SudarshanShubman GillSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज