Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 6 विकेट से हराया, केएल राहुल ने खेली जबरदस्त पारी; नाबाद 93 रन बनाए

IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया, केएल राहुल ने खेली जबरदस्त पारी; नाबाद 93 रन बनाए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बेंगलुरू, 10 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : केएल राहुल के 53 गेंद में 93 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हरा दिया। पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Advertisement

राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन लिए। राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। उन्होंने 5वें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी की। स्टब्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल को यश दयाल की गेंद पर रजत पाटीदार ने उस समय जीवनदान दिया जब उन्होंने 5 ही रन बनाए थे। यह आरसीबी पर काफी भारी पड़ा। राहुल ने लेग स्पिनर सुयांश शर्मा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जमकर नसीहत दी।

इससे पहले दिल्ली की शुरूआत काफी खराब रही। चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे फाफ डु प्लेसी ने दो रन बनाकर दयाल की गेंद पर पाटीदार को कैच थमा दिया। जैक फ्रेसर मैकगुर्क और अभिषेक पोरेल भी नहीं टिक सके। पावरप्ले के भीतर स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था। राहुल ने कप्तान अक्षर पटेल (15) के साथ 28 रन जोड़े। अक्षर ने सुयांश शर्मा की गेंद पर टिम डेविड को कैच थमाया। बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप ने चार ओवर में 17 रन देकर और लेग स्पिनर विपराज ने चार ओवर में 18 रन देकर दो दो विकेट लिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की शुरूआत काफी विस्फोटक रही और तीन ही ओवर में 50 रन बन गए।

फिल साल्ट ने सिर्फ 17 गेंद में 37 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को तीसरे ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़कर 24 रन निकाले। वह विराट कोहली के साथ रन लेने के लिए गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। कोहली और साल्ट ने पहले विकेट के लिए 24 गेंद में 61 रन जोड़े। लेग स्पिनर विपराज के आने पर रनगति पर रोक लगी। उन्होंने 5वें ओवर में दो ही रन दिए। इसके बाद मोहित शर्मा ने किफायती ओवर डाला। देवदत्त पड्डिकल (एक) ने मोहित को ऊंचा शॉट खेला जिसमें ताकत नहीं थी और अक्षर पटेल को आसान कैच दे बैठे। कोहली ने विपराज को लांगआन पर छक्का लगाया।

उन्होंने 14 गेंद में 22 रन बनाए। फिर जितेश शर्मा (4) और लियाम लिविंगस्टोन (5) जल्दी विकेट गंवा बैठे। आरसीबी का स्कोर 13वें ओवर में 5 विकेट पर 102 रन था। मेजबान टीम ने 8 ओवर में 41 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिए। छठे से 13वें ओवर के बीच आरसीबी के बल्लेबाजों ने महज दो चौके और एक छक्का लगाया। कुलदीप ने रजत पाटीदार (25) का विकेट चटकाया। टिम डेविड (20 गेंद में नाबाद 37) ने आखिर में कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेलकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Advertisement
×