ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : ओपनिंग सेरेमनी में लगा बॉलीवुड तड़का...श्रेया घोषाल, दिशा-करण ने धांसू परफॉर्मेंस से मचाया धमाल, शाहरुख ने भी लगाए चार चांद (Pics)

IPL 2025 : ओपनिंग सेरेमनी में लगा बॉलीवुड तड़का...श्रेया घोषाल, दिशा-करण ने धांसू परफॉर्मेंस से मचाया धमाल, शाहरुख ने भी लगाए चार चांद (Pics)
Advertisement

कोलकाता (पश्चिम बंगाल), 22 मार्च

IPL 2025 : भारतीय सिनेमा के सदस्यों और खेल खिलाड़ियों के बीच सहयोग देखना हमेशा ही एक सुखद अनुभव होता है। आज कोलकाता के दर्शक भाग्यशाली रहे, क्योंकि उन्हें सुपरस्टार शाहरुख खान की मेहरबानी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड और क्रिकेट के सितारों का संगम देखने को मिला।

Advertisement

अपनी शानदार मेजबानी के साथ शाहरुख खान ने समारोह में "चार चांद" लगा दिए। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण निस्संदेह वह क्षण था जब शाहरुख ने पूर्व आरसीबी कप्तान के साथ 'झूमे जो पठान' पर उनके साथ डांस किया।

पूरा ईडन गार्डन 'कोहली कोहली' के शोर से गूंज उठा। कुछ ही समय में प्रशंसकों ने शाहरुख और कोहली के 'झूमे जो पठान' डांस के वीडियो अपलोड करके सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

वहीं गायिका श्रेया घोषाल, पंजाबी गायक करण औजला और अभिनेत्री दिशा पटानी ने भी अपने प्रदर्शन से आईपीएल में बॉलीवुड का तड़का लगाया। सितारों से सजे उद्घाटन समारोह के बाद केकेआर और आरसीबी के खिलाड़ी स्टेडियम में पहुंचे और आईपीएल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला।

आरसीबी ने केकेआर को बल्लेबाजी का न्योता दिया

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 के मौजूदा सत्र के शुरुआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दोनों टीमें शुरुआती एकादश में तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ उतर रहीं हैं।

यह 2008 के बाद से पहली बार है जब केकेआर की टीम आईपीएल सत्र के शुरुआती मैच में आरसीबी का सामना कर रही है। पाटीदार ने आरसीबी के कप्तान के रूप में फाफ डु प्लेसिस की जगह ली है, जबकि अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर की जगह ली है। केकेआर ने पिछले साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था।

Advertisement
Tags :
Actress Disha PataniCaptain Rajat PatidarCricketDainik Tribune newsEden GardensHindi NewsIndian Premier LeagueIPL Opening CeremonyKolkatalatest newsPunjabi Singer Karan AujlaRoyal Challengers BangaloreShahrukh KhanSinger Shreya GhoshalSports NewsVIRAT KOHLIदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज