ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPL 2025 : जीत के बाद बोले KKR के कप्तान रहाणे- हमारे लिए जरूरी था जीतना, गलतियों से बहुत कुछ सीखा...

रहाणे ने मैच के बाद कहा कि हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे
Advertisement

कोलकाता, 3 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद पर 80 रन से मिली जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था और वह भी बड़े अंतर से। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 200 रन बनाए और जवाब में सनराइजर्स को 120 रन पर आउट कर दिया।

Advertisement

रहाणे ने मैच के बाद कहा कि हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। 2 विकेट गंवाने के बाद पारी को संभालने पर बात हुई, ताकि विकेट हाथ में रहने पर 11वें .12वें ओवर के बाद आने वाले बल्लेबाज तेजी से रन बना सकें। हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है। इस मैच से भी बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में सीखेंगे।

उन्होंने कहा कि जब रिंकू और वेंकटेश बल्लेबाजी कर रहे थे तब लक्ष्य 30 गेंद में 50 . 60 रन बनाना था। हम 15 ओवर तक सामान्य तरीके से खेलना चाहते थे। उसके बाद हाथ खोलने थे। हमें लगा था कि 170 . 180 का स्कोर अच्छा होगा, लेकिन रिंकू और वेंकटेश ने आगे तक पहुंचा दिया। रहाणे ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर है। बदकिस्मती से मोईन नहीं था लेकिन सनी (सुनील नारायण) और वरूण ने अच्छी गेंदबाजी की।

Advertisement
Tags :
ajinkya rahaneAngkrish Raghuvanshicricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamKolkata Knight Riderslatest newsSports NewsSunrisers HyderabadVenkatesh Iyerआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार