मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IPL 2025 : हार के बाद बोले सैमसन- हमारा 173 रन का स्कोर अच्छा, लेकिन RCB का इरादा बेहतर था...

आरसीबी ने इसी पिच पर शानदार प्रदर्शन किया और 15 गेंद रहते हुए मैच जीतने में सफल रही
Advertisement

जयपुर, 13 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने हार के बाद स्वीकार किया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर उनकी टीम के 173 रन का स्कोर बचाव किया जा सकता था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाजों ने शानदार जज्बे की बदौलत इसे आसानी से हासिल कर लिया। फिल साल्ट की 33 गेंद में 65 रन की विस्फोटक पारी ने नींव रखी।

Advertisement

विराट कोहली के 100वें टी20 अर्धशतक से आरसीबी ने बिना किसी परेशानी के बड़े लक्ष्य का पीछा किया। टीम की लगातार दूसरी हार के बाद सैमसन ने कहा कि धीमे विकेट पर टॉस हारने के बाद 170 रन के आसपास का स्कोर वाकई अच्छा स्कोर था। पावरप्ले में बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हालांकि आरसीबी ने इसी पिच पर शानदार प्रदर्शन किया और 15 गेंद रहते हुए मैच जीतने में सफल रही। राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में ही मैच गंवा दिया था। मुझे पता था कि साल्ट और कोहली हमें कड़ी टक्कर देंगे।

उन्होंने पावरप्ले में ही मैच जीत लिया। उन्होंने अपने क्षेत्ररक्षकों द्वारा छोड़े गए कई कैच के लिए उन्हें दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (आरसीबी के खिलाड़ियों ने) हमारे कैच भी छोड़े, हमने भी उनके कैच छोड़े। यह ठीक है, उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी की। आरसीबी को श्रेय देना होगा, उनका इरादा बेहतर था। कहना होगा कि टॉस ने मदद की। मैं इस मैच को 19वें या 20वें ओवर तक ले जाना पसंद करता। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कोहली के योगदान की प्रशंसा की जिन्होंने अपने अपार अनुभव का इस्तेमाल करके इसे एकतरफा मुकाबला बनाया।

उन्होंने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था, हमने 150-170 का लक्ष्य रखा था। डगआउट से बल्लेबाजी करते हुए साल्ट को खेलते हुए देखना आनंददायक था। वीके (कोहली) भाई ने जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट की, यह काफी विशेष था। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो पिच देखती है, हम सकारात्मक और अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamlatest newsPhil SaltRajasthan RoyalsRoyal Challengers BangaloreSanju SamsonSawai Mansingh StadiumSports NewsVIRAT KOHLIआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार