ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

iPhone Lost : भगवान ने ले लिया iPhone तो दुखी हो गया भक्त, लगाई गुहार...पढ़ें पूरी खबर

iPhone Lost : भगवान ने ले लिया iPhone तो दुखी हो गया भक्त, लगाई गुहार...पढ़ें पूरी खबर
Advertisement

चंडीगढ़, 21 दिसंबर (ट्रिन्यू)

iPhone Lost : आपने अक्सर सुना होगा कि भक्त भगवान के पास मांगने जाते रहते हैं, लेकिन यहां मामला उल्टा पड़ गया। यहां भगवान ने भक्त का ही आईफोन ले लिया। हुआ दरअसल यूं कि तमिलनाडु के तिरुपोरूर स्थित अरुलमिगु कंदास्वामी मंदिर में एक श्रद्धालु का फोन दान पात्र में गिर गया।

Advertisement

दान पात्र में डाला गया कोई भी सामान भगवान की संपत्ति

विनायगपुरम निवासी दिनेश ने बताया कि दान पात्र में गलती से आईफोन गिर गया था। जब उसने मंदिर प्रबंधन से फोन वापस मांगा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि दान पात्र में डाला गया कोई भी सामान भगवान की संपत्ति माना जाता है।

डेटा ले सकते हैं, लेकिन फोन उन्हें वापस नहीं मिलेगा

मंदिरों में प्रचलित परंपरा व नियम अनुसार ऐसी कोई भी वस्तु वापस नहीं की जा सकती। शुक्रवार को दान पात्र खोला गया तो उसमें से फोन बरामद हुआ। मंदिर प्रशासन ने दिनेश को फोन कर बताया कि वह डेटा ले सकते हैं, लेकिन फोन उन्हें वापस नहीं मिलेगा।

फिर क्या था इस बात से भक्त दुखी हो गया और उसने मंदिर प्रशासन से फोन वापस करने की गुहार लगाई है। दूसरी तरफ, मंदिर प्रबंधक ने कहा कि वह विभाग के अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे। जरूरत पड़ने पर भक्त को मुआवजा देने की संभावना पर विचार करेंगे।

Advertisement
Tags :
Arulmigu Kandaswamy TempleDainik Tribune newsHindi NewsiPhoneiPhone LostiPhone Lost NewsiPhone Newslatest newsTamil Nadu News