Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

iPhone 17 की भारत में बिक्री शुरू, युवाओं में जुनून, देर रात से ही लगी स्टोर्स पर लाइन

iPhone 17: भारत में आज से iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है। iPhone 17 सीरीज के फोन की खरीद के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर्स के बाहर भारी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नई दिल्ली iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री शुरू होने पर लोग एक Apple स्टोर के बाहर कतार में इंतज़ार करते हुए। रॉयटर्स
Advertisement

iPhone 17: भारत में आज से iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है। iPhone 17 सीरीज के फोन की खरीद के लिए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर्स के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्टोर खुलने से पहले ही देर रात से ही ग्राहकों की लंबी कतारें लग गईं। कई लोग महाराष्ट्र के बाहर से भी फोन खरीदने पहुंचे।

मुंबई से अहमदाबाद आए एक युवक ने बताया कि वह हर बार नए iPhone की लॉन्चिंग पर यहां आते हैं। उन्होंने सुबह 5 बजे से कतार में खड़े रहकर फोन खरीदा। वहीं एक अन्य युवती ने बताया कि ऑनलाइन रिव्यूज़ बेहतरीन रहे हैं और अब असली अनुभव का इंतजार है।

Advertisement

मुंबई के अमान मेमन iPhone 17 Pro Max लेने पहुंचे। उन्होंने कहा, “इस बार Apple ने नया डिजाइन और A19 बायोनिक चिप दिया है, जिससे गेमिंग का मजा और बढ़ेगा। मैं पिछले 6 महीने से इसी नए कलर का इंतजार कर रहा था।”

Apple ने 9 सितम्बर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी। इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है। फोन में 6.3 इंच डिस्प्ले, 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट और नया 48MP डुअल फ्यूजन कैमरा दिया गया है। इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस और स्क्वेयर-शेप्ड फ्रंट कैमरा सेंसर भी है, जो बेहतर सेल्फी अनुभव देगा।

स्टोर पर पहुंचे ग्राहक इरफ़ान ने कहा, “मैं नारंगी रंग का iPhone 17 Pro Max लेने आया हूं। रात 8 बजे से इंतजार कर रहा हूं। इस बार कैमरा, बैटरी और लुक तीनों में बड़ा बदलाव है।”

नई दिल्ली में iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री से पहले एक Apple स्टोर के अंदर कर्मचारी। रॉयटर्स

भारत में iPhone 17 की लॉन्चिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देश में Apple का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।

Advertisement
×