ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

IPhone 16 : आईफोन 16ई को भारत में ही असेंबल करेगी एप्पल, कीमत 59,900 रुपए

IPhone 16 : आईफोन 16ई को भारत में ही असेंबल करेगी एप्पल, कीमत 59,900 रुपए
Advertisement

नई दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा)

IPhone 16 : एप्पल अपनी नई श्रृंखला आईफोन-16ई को भारत में असेंबल कर रही है। ये फोन घरेलू बिक्री के साथ-साथ कुछ चुनिंदा देशों को निर्यात भी किए जाएंगे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज के मुकाबले आईफोन 16ई को कम दाम में पेश किया है, जिसकी बिक्री भारत में 28 फरवरी से शुरू होगी।

आईफोन 16ई की बुकिंग शुक्रवार, 21 फरवरी से शुरू होगी। इसके बाद, ये फोन 28 फरवरी से एप्पल के आधिकारिक स्टोर और कंपनी के अधिकृत भागीदारों जैसे अन्य दुकानें और ऑनलाइन मंच पर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे।

एप्पल ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘आईफोन 16ई समेत पूरी आईफोन 16 श्रृंखला को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए और चुनिंदा देशों में निर्यात के लिए भारत में ही असेंबल किया जा रहा है।''

कंपनी ने बुधवार को 59,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर नया आईफोन 16ई को उतारने की घोषणा की।

Advertisement
Tags :
Apple IPhoneBusiness NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsiPhone 16IPhone 16 in IndiaIPhone 16 india ratelatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार