Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Investment in Haryana: कुबोटा और डाइकिन करेंगे 3000 करोड़ का निवेश, खुलेंगे रोजगार के अवसर

Investment in Haryana: कुबोटा बनाएगी अत्याधुनिक कृषि उपकरण, डाइकिन खोलेगी आरएंडडी सेंटर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एमओयू पर हस्ताक्षर करते अधिकारी। डीपीआर
Advertisement

Investment in Haryana: हरियाणा में औद्योगिक और तकनीकी विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए, जापान की दो दिग्गज कंपनियों - कुबोटा और डाइकिन ने कुल 3000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। यहां बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जापान के दौरे पर है।

मुख्यमंत्री की इस रणनीतिक यात्रा के दौरान जहां कुबोटा कंपनी ने कृषि उपकरण निर्माण के लिए 2000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया। वहीं डाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1000 करोड़ की लागत से एक अत्याधुनिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) सेंटर स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

Advertisement

जापान दौरे पर मुख्यमंत्री सैनी के साथ हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के एमडी डॉ. यश गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर राज्य के हितों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया और कंपनियों के साथ सफल संवाद स्थापित किया।

Advertisement

जापान के ओसाका में कुबोटा ट्रैक्टर का सवारी करते सीएम नायब सिंह सैनी। डीपीआर

कुबोटा का हरियाणा में बड़ा दांव

मुख्यमंत्री सैनी और उनके प्रतिनिधिमंडल ने जापान के ओसाका शहर में स्थित कुबोटा ट्रैक्टर प्लांट का दौरा किया। इस दौरान हुई बैठक में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के साथ राज्य में कृषि उपकरण निर्माण और तकनीकी सहयोग पर चर्चा हुई। बैठक का सबसे बड़ा परिणाम रहा कुबोटा का एक्सकोर्ट कंपनी के साथ मिलकर हरियाणा में 2000 करोड़ के निवेश की घोषणा। यह निवेश हरियाणा के लिए न केवल आर्थिक दृष्टि से बल्कि तकनीकी प्रगति और रोजगार के अवसरों की दृष्टि से भी मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा एक कृषि प्रधान राज्य है और यहां की भूमि उन्नत कृषि उपकरणों के निर्माण के लिए अनुकूल है। कुबोटा जैसी कंपनी का निवेश राज्य को एग्री-टेक हब बनाने में मदद करेगा।

डाइकिन बनाएगा आर एंड डी सेंटर

जापान यात्रा के दौरान ही ओसाका में हरियाणा सरकार और डाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के तहत डाइकिन हरियाणा में 1000 करोड़ का निवेश करके एक नया आरएंडडी सेंटर स्थापित करेगी। डाइकिन के इस केंद्र में नवीनतम तकनीकों के विकास, हरित समाधानों और वैश्विक नवाचारों पर काम किया जाएगा। यह सेंटर कंपनी के लिए भारत में अनुसंधान और विकास का प्रमुख केंद्र होगा। इसके जरिए हरियाणा न केवल देश बल्कि एशिया में भी तकनीकी नवाचार का हब बन सकता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार उन्नत विनिर्माण, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। डाइकिन का यह निवेश राज्य को वैश्विक प्रौद्योगिकी नेटवर्क से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

रोजगार, स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्री लिंक

दोनों परियोजनाओं से हरियाणा के युवाओं को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। कुबोटा का निर्माण प्लांट और डाइकिन का आरएंडडी सेंटर न केवल स्थानीय प्रतिभा को रोजगार प्रदान करेंगे, बल्कि उन्हें विश्वस्तरीय तकनीकों के साथ काम करने और सीखने का अवसर भी मिलेगा। राज्य सरकार के अनुसार, इन निवेशों से हजारों नए रोजगार सृजित होंगे और युवाओं को कृषि, मैन्युफैक्चरिंग और तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने के लिए विशेष कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और सिंगल विंडो सिस्टम

मुख्यमंत्री सैनी ने जापानी कंपनियों को हरियाणा सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हरियाणा ने ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ को सशक्त करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है, जिससे निवेशकों को सभी आवश्यक स्वीकृतियां एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर मिल जाती हैं। इसके अलावा, हरियाणा में विकसित औद्योगिक क्लस्टर, शक्तिशाली ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, कुशल मानव संसाधन, और 24x7 विद्युत आपूर्ति जैसी सुविधाएँ राज्य को निवेश के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाती हैं।

Advertisement
×