International Yoga Day 2025 : J&K में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे राजनाथ सिंह, सशस्त्र बलों के जवानों से करेंगे बातचीत
मोदी की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में मनाया जाएगा
Advertisement
नई दिल्ली, 20 जून (भाषा)
International Yoga Day 2025 : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह 21 जून को जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे और उधमपुर छावनी में सशस्त्र बलों के जवानों से बातचीत भी करेंगे।
सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि (मैं) नई दिल्ली से जम्मू कश्मीर के उधमपुर के लिए रवाना हो रहा हूं। वहां कल सुबह (मैं) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लूंगा। साथ ही, (मैं) उधमपुर छावनी में सशस्त्र बलों के जवानों से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।
रक्षा मंत्री जम्मू क्षेत्र के दो दिनों की यात्रा पर होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य समारोह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में मनाया जाएगा।
Advertisement