International Yoga Day 2025: मिड्डा ने झज्जर में किया योग, कहा- BJP संस्कार और संस्कृति दोनों का रख रही जिंदा
झज्जर, 21जून (हप्र)
International Yoga Day 2025: विश्व योग दिवस पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिड्डा ने भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का कार्यकाल एक संत वाला रहा है और इसी कार्यकाल में मोदी ने देश की संस्कृति और संस्कार दोनों को जिंदा रखा है।
मिड्डा यहां झज्जर की रोडवेज कर्मशाला में विश्व योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। यहां उन्होंने जहां कुरूक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चल रहे राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और वहीं उन्होंने यह पर काफी संख्या में आए याेग अभ्यार्थियों के साथ न सिर्फ योग किया बल्कि उसके महत्व को भी समझाया।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में हिमालय की चोटी से लेकर धरातल तक लाखों-करोड़ों लोग योग का हिस्सा बन रहे है। उन्होंने कहा कि प्राचीन सभ्यता हमें बताती है कि हमारे ऋषि मुनी योग के बल पर ही अपनी आयु तक को बढ़ा लेते थे।
इस मौके पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विस उपाध्यक्ष ने इनेलो नेताओं के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें इनेलो नेताओं ने हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा गुंडों के सामने घुटने टेकने की बात कही थी।
उन्होंने कहा कि वह मानते है कि कुछ स्थानों पर गोलियां चली है,लेकिन यह भी कड़वी सच्चाई ही है कि समय रहते ही अपराध और अपराधियों पर कार्यवाहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि अपराधी और अपराध को हरियाणा में रहने नहीं देंगे।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा सरकार के 11 साल की विफलताओं को गिनवाने वाले सवाल का जवाब देते हुए कृष्ण मिड्डा ने कहा कि विफलताएं गिनवाने से पहले हुड्डा अपना कार्यकाल देखें। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का 11 साल से संगठन ही न बना हो उनके मुंह से सरकार की विफलताएं गिनवाना शोभा नहीं देता।
अभय चौटाला के एक दिन का सीएम बनाने वाले सवाल पर मिड्डा ने कहा कि कहने और करने में बहुत अंतर होता और कहना सभी का अधिकार है। इस मौके पर उन्होंने विश्व दिवस पर जिले में सफल कायक्रम के लिए जिला प्रशासन,पार्टी कार्यकर्ता और आमजन को बंधाई दी और सभी के सुखी रहने का संदेश् दिया।