International Yoga Day 2025 : योग के रंग में रंगीं हस्तियां... इन सितारों ने दिया सेहतमंद जीवन का संदेश
नई दिल्ली, 11 जून (भाषा)
आयुष मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नजदीक आने के साथ ही फिल्म, संगीत और सार्वजनिक सेवा से जुड़े जाने-पहचाने चेहरे इस ‘‘आंदोलन'' में शामिल हो रहे हैं। इससे दैनिक जीवन में योग के स्थान को मजबूती मिल रही है।
पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने अपने समर्थन संदेश में कहा कि योग आत्म-देखभाल और सामाजिक देखभाल का दूसरा नाम है। अभिनेता अनुपम खेर ने वीडियो संदेश साझा कर ‘‘योग करने'' के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं अनिल कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि योग प्रेरित करता है, स्वस्थ करता है। आइए, योग महोत्सव की भावना के माध्यम से एक स्वस्थ आज और कल को अपनाएं।
पहलवान और प्रेरक वक्ता संग्राम सिंह ने कहा कि योग का अर्थ है मिलन- आत्मा का परमात्मा से संबंध। यह हमें प्रकृति के साथ जोड़ता है और हमारी शारीरिक एवं आंतरिक आत्मा के बीच की खाई को पाटता है। शरीर, मन और आत्मा को एकीकृत कर योग तनाव, चिंता और अवसाद से मुक्त रहने में हमारी मदद करता है।
गायक कैलाश खेर ने कहा कि भारत में हुए अनेक परिवर्तनों के बीच विश्व ने योग के शाश्वत उपहार को स्वीकार किया है और अपनाया है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि योग हमारे भीतर और हमारे आसपास सद्भाव का पोषण करता है। जैसा कि हम योग महोत्सव (आईडीवाई) की भावना के माध्यम से आईडीवाई 2025 को चिह्नित करते हैं, आइए हम सामूहिक रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए कल्याण की इस विरासत को बढ़ावा दें।