International Geeta Festival : जीटी रोड पर 25 नवंबर तक 3 से 7 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध
International Geeta Festival : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर वीवीआईपी के अंबाला आगमन को लेकर 23 नवंबर 2025 से 25 नवंबर के लिए भारी वाहनो के आवागमन के लिए पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया दिया गया है। यह प्रतिबंध संबंधित दिनों में सायं 3 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगा।
यातायात प्रभावित होने की सूरत में अंबाला पुलिस का रूट डायवर्ट प्लान भी निश्चित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार 23 नवंबर से 25 नवंबर के दौरान सायं 3 बजे से सायं 7 बजे तक मार्ग पर यातायात का आवागमन प्रभावित रहने की सूरत में भारी वाहनों के लिए यातायात प्रबंध व रूट डायवर्ट इस प्रकार से रहेगा।
इसके तहत चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन सदोपुर बोर्डर से 152डी हिसार बाईपास के रास्ते से होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। इसी प्रकार लुधियाना पंजाब से दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन शंभू बार्डर पुल के नीचे से 152डी हिसार बाईपास के रास्ते से होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकते है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार वाहन चालक बंद रास्तों को छोडक़र वैकल्पिक रास्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आमजन किसी भी असहज परिस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 0171-2553223, 74969 74681 व डायल 112 पर संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस ने सभी संबंध्ति वाहन चालकों को नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों के निर्देशों को पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
