ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Intercaste Marriage Case : गांव के दुकानदारों की गिरफ्तारी से आक्रोशित अग्रवाल समुदाय के लोग एस पी से मिले, बताया बेकसूर

गांव ढाणी भोजराज में अंतर्जातीय विवाह के बाद दलित परिवार के बहिष्कार का मामला
फतेहाबाद में एस पी से मिलने आए अग्रवाल समुदाय के गणमान्य व्यक्ति
Advertisement

फतेहाबाद, 19फरवरी(हप्र)

Intercaste Marriage Case : भूना के गांव ढाणी भोजराज में अंतर्जातीय विवाह के बाद गिरफ्तार दुकानदारों की रिहाई को लेकर अग्रवाल समुदाय के सैकड़ों लोग एस पी से मिले। उनके साथ अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग तथा पीड़ित परिवार की महिलाएं भी थी।

Advertisement

गौरतलब हैं कि गांव में अंतर्जातीय विवाह प्रकरण में कथित रूप से पंचायती तौर पर लड़के के दलित परिवार का सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया गया था। जिस पर दलित परिवार को सामान न देने के आरोप में पुलिस ने तीन दुकानदारों रोहताश, मुकेश व रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि गांव में करीब बीस दुकानें व दूध की डेरी हैं।

सभी को ग्राम पंचायत की तरफ से गांव का चौकीदार यह कहकर गया था कि उस परिवार को कोई सामान देने वाले को 21हजार का जुर्माना देना पड़ेगा। जबकि ग्राम पंचायत ने सामाजिक बहिष्कार से इंकार किया है। महिलाओं का आरोप है कि किसी दुकानदार व डेरी वाले ने उनको सामान नहीं दिया, लेकिन गिरफ्तार केवल गैर जाट दुकानदारों को किया गया।

बुधवार को एसपी से मिलकर गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि उक्त दुकानदारों द्वारा अनुसूचित परिवार के बारे में किसी तरह के अपशब्द नहीं कहे गए । इसके बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि दुकान से समान देने के बदले 21000 जुर्माने की बात चौकीदार द्वारा कही गई थी। वहीं इस मामले में पुलिस कप्तान आस्था मोदी ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

एसपी ने कहा कि स्वयं इस मामले को लेकर सरपंच एसोसिएशन के साथ बातचीत जारी है। गोपाल गर्ग शरण ने उपरोक्त मामले में निष्पक्ष जांच पड़ताल कर न्याय की मांग की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा रोहताश की गिरफ्तारी के बाद सदमें में उसके ससुर की भी मौत हो गई और उनकी मां सीरियस हालात में अस्पताल में भर्ती है।

उन्होंने कहा कि इस सभी बातों को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन गांव के भाईचारे को कायम रखते हुए निर्दाेष लोगों को जेल से रिहा किया जाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश गर्ग, सुरेन्द्र मित्तल, विजय गोयल, मंगत मित्तल भूना से कैलाश बंसल, रोहताश मंगल सहित फतेहाबाद, भूना व गांवों के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Agrawal communityDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Khabarharyana newsHindi Newsintercaste marriageslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार