मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खुफिया तंत्र अलर्ट... अब महिलाओं को भर्ती कर रहा जैश ए मोहम्मद

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद की रणनीति में एक खतरनाक बदलाव सामने आया है। इस संगठन ने एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है जिसका उद्देश्य अपनी नवगठित महिला ब्रिगेड, जमात उल-मुमिनात में महिलाओं की भर्ती करना है। इस घटनाक्रम...
Advertisement

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद की रणनीति में एक खतरनाक बदलाव सामने आया है। इस संगठन ने एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है जिसका उद्देश्य अपनी नवगठित महिला ब्रिगेड, जमात उल-मुमिनात में महिलाओं की भर्ती करना है। इस घटनाक्रम से भारतीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। ख़ुफ़िया सूत्रों ने ‘द ट्रिब्यून’ को बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन ने तुफ़त अल-मुमिनात (विश्वासियों के लिए उपहार) नामक एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम की घोषणा की है।

ख़ुफ़िया जानकारी के अनुसार, इसे जैश प्रमुख मसूद अज़हर की बहनों- सादिया, समायरा और पुलवामा हमले के मारे गए साज़िशकर्ता उमर फ़ारूक़ की पत्नी अफ़रीरा द्वारा संचालित किया जाएगा। एक ख़ुफ़िया अधिकारी ने कहा, ‘प्रत्येक प्रतिभागी से 500 पाकिस्तानी रुपये का ‘दान’ देने और एक ऑनलाइन फ़ॉर्म के माध्यम से व्यक्तिगत विवरण जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इससे आतंकी संगठन को फंडिंग होगी।’

Advertisement

Advertisement
Show comments