PM Modi मेरी मां का अपमान, भारत की हर मां का अपमान है : पीएम मोदी
PM Modi बिहार चुनावी माहौल के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के साझा मंच से उनकी दिवंगत मां पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि 'मेरी मां का अपमान, भारत की हर मां, हर बेटी और हर बहन का अपमान है।'
मोदी ने याद दिलाया कि किस तरह कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि वह अपना दर्द बिहार की माताओं और बेटियों के साथ साझा कर रहे हैं ताकि इस पीड़ा को सहन कर सकें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जानता हूं कि बिहार की माताएं, बेटियां और बहनें भी इस अपमान से उतनी ही आहत हैं जितना मैं हूं। यह बात उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ के अवसर पर कही।
मोदी ने कहा कि वह समाज और राष्ट्र की सेवा पचास साल से कर रहे हैं और राजनीति में बाद में आए। उन्होंने भावुक होकर जोड़ा कि हर मां चाहती है कि उसका बेटा उसकी सेवा करे। लेकिन मेरी मां ने मुझे देश सेवा के लिए अपनी सारी अपेक्षाएं और अधिकार छोड़ देने की अनुमति दी। ऐसी मां, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, को अपमानित किया गया। मैं देख रहा हूं कि आप भी इस पीड़ा को महसूस कर रहे हैं। यह बेहद दुखद और कष्टदायक है।
प्रधानमंत्री ने अपनी मां को याद करते हुए कहा, जिन्होंने सौ वर्ष का जीवन पूरा करने के बाद दुनिया को अलविदा कहा कि बिहार की महिलाएं उस वेदना को समझ सकती हैं, जो उन्होंने विपक्ष की अभद्रता के समय महसूस की।