कैंसर रोधी तीन दवाओं के दाम घटाने के निर्देश
नयी दिल्ली (एजेंसी) : सरकार ने दवा कंपनियों से कैंसर रोधी तीन दवाओं की कीमतें कम करने को कहा है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने ट्रैस्टुजुमैब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) कम करने का...
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी) : सरकार ने दवा कंपनियों से कैंसर रोधी तीन दवाओं की कीमतें कम करने को कहा है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने ट्रैस्टुजुमैब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) कम करने का निर्देश दिया है। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने बयान में कहा कि आम बजट में इन दवाओं को सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा की गई थी। मंत्रालय ने कहा, ‘बाजार में इन दवाओं की एमआरपी में कमी आनी चाहिए और करों एवं शुल्कों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाना चाहिए। इसलिए एमआरपी कम करने का निर्देश दिया है।’ मंत्रालय ने कहा कि दवा विनिर्माताओं को वितरकों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को मूल्य की सूची देनी होगी। कंपनियों को मूल्य परिवर्तन की जानकारी एनपीपीए को देनी होगी।
Advertisement
Advertisement
×

