एयर इंडिया के तीन अधिकारियों को हटाने का निर्देश
मुंबई, 21 जून (एजेंसी) नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गंभीर चूक के कारण एयर इंडिया के एक डिवीजनल उपाध्यक्ष सहित तीन अधिकारियों को चालक दल कार्य दायित्व से संबंधित सभी भूमिकाओं से हटाने का आदेश दिया है। सूत्रों के अनुसार,...
Advertisement
मुंबई, 21 जून (एजेंसी)
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गंभीर चूक के कारण एयर इंडिया के एक डिवीजनल उपाध्यक्ष सहित तीन अधिकारियों को चालक दल कार्य दायित्व से संबंधित सभी भूमिकाओं से हटाने का आदेश दिया है। सूत्रों के अनुसार, विमानन सुरक्षा नियामक ने 20 जून को अपने आदेश में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन से इन अधिकारियों के खिलाफ बिना देरी किए आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने को भी कहा। एयर इंडिया यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानक प्रथाओं का पूरी तरह से पालन हो।’
Advertisement
इस बीच, एयर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने 12 जून को हुए विमान हादसे में मृतकों के परिवारों और घायलों को 25-25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा जारी करना शुरू कर दिया है।
Advertisement
×