मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

INLD : इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा, कहा- मुझे दो CM की कुर्सी, सारे बदमाश छोड़ देंगे प्रदेश

बिना पर्ची-बिना खर्ची के नौकरी के सरकार के दावों की भी निकली हवा
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 17 जून।

Advertisement

INLD : हरियाणा में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। सीईटी पेपर, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, हरियाणा लोकसेवा आयोग की भर्तियों में धांधली के आरोप लगाते हुए अभय ने कहा कि भाजपा सरकार का यह दावा भी फेल हो गया है कि सरकारी नौकरियां बिना पर्ची-बिना खर्ची के दी जा रही हैं। मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित इनेलो प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए अभय चौटाला ने कहा कि 100 में से 80 पोस्ट पर हरियाणा से बाहर के लोगों को भर्ती किया जा रहा है।

सीईटी (कॉमन पात्रता परीक्षा) पेपर देने के लिए सरल पोर्टल बना रखा है। इसे जान-बूझ कर ठप रखा गया। इस कारण लाखों बच्चे आवेदन करने से वंचित हो गए। सीईटी के लिए आवेदन करने के लिए 15 दिनों का समय और बढ़ाया जाए। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान आरएस चौधरी, पूर्व डीजीपी एमएस मलिक, प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला और संगठन सचिव उमेद लोहान समेत वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर अभय ने कहा- मुझे एक दिन मुख्यमंत्री की कुर्सी देकर देखो, सारे के सारे बदमाश एक दिन में प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे। हमारा भी राज था, चाहे कितना भी बड़ा अपराधी था हमारी सरकार ने उसको जेल में डाला। थोड़े दिनों में पत्रकार को भी खबर छापने पर गैंगस्टरों का फोन आएगा। प्रदेश की बुरी हालत डमी चीफ मिनिस्टर की वजह से। छोटी से छोटी बात को लेकर बाहरी लोगों से परमिशन लेनी पड़ती है। पंजाब और हरियाणा में मुख्यमंत्री डमी है। पंजाब में केजरीवाल का दबदबा है, भगवंत मान डमी है। लोगों को यह सोचना पड़ेगा कि अगर ऐसे डमी आदमी को प्रदेश की बागड़ोर सौंपेगे तो उसका खामियाजा उन्हें ही उठाना पड़ेगा।

वेद मुंडे इनेलो में शामिल

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इनेलो पार्टी में विश्वास व्यक्त करते हुए वेद मुंडे कांग्रेस छोड़ इनेलो में शामिल हुए। अभय चौटाला ने उन्हें पार्टी के एससी सेल का संयोजक भी नियुक्त कर दिया है। साथ ही, एडवोकेट अशोक भोरिया, रामफल बहमनी, मनोहरलाल, रामदिया रंगा, अजमेर सिंह, कांग्रेस के आईटी सेल के प्रदेश सचिव शोभाचंद ढांडा, प्रवीण चौधरी, पूर्व मंत्री स्वर्गीय जसविंद्र सिंह संधु के भाई राज सिंह संधु ने इनेलो का दामन थामा।

Advertisement
Tags :
Abhay Singh ChautalaBJP GovernmentDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana newsHaryana Public Service CommissionHindi Newslatest newsLaw and orderदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार