Ahmedabad Airport पर मिली बम होने की सूचना, गहन तलाशी के बाद साबित हुई फर्जी
अहमदाबाद हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में बम रखे होने की सूचना एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के जरिए दी थी।
‘जी' डिविजन के सहायक पुलिस आयुक्त वीएन यादव ने बताया कि ईमेल मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और साइबर अपराध शाखा व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मदद से पूरे हवाई अड्डा परिसर की तलाशी ली। यह सूचना फर्जी निकली क्योंकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हवाई अड्डा पुलिस और साइबर अपराध विभाग आगे की जांच कर रहे हैं।
एक बयान में हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 22 जुलाई, 2025 को धमकी भरा ईमेल प्राप्त होने के बाद, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अहमदाबाद ने बम खतरा आकलन समिति को सक्रिय कर दिया और खतरे को गैर-विशिष्ट पाया गया।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के बम खोज एवं निरोधक दस्ते ने मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप परिसर की व्यापक जांच की। हवाई अड्डे का संचालन बिना किसी व्यवधान के जारी रहा है। यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले छह महीनों के दौरान, गुजरात उच्च न्यायालय, अहमदाबाद हवाई अड्डे और राज्य भर के 20 से अधिक निजी स्कूलों को बम रखे होने से संबंधित ऐसी फर्जी सूचनाएं मिली हैं।