मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों द्वारा इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। घुसपैठ का यह प्रयास ऐसे समय में हुआ है, जब केंद्रीय गृह...
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों द्वारा इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। घुसपैठ का यह प्रयास ऐसे समय में हुआ है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले महीने हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद हुई मौतों और तबाही का आकलन करने के लिए शीतकालीन राजधानी जम्मू के दौरे पर आए थे। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स' पर कहा, ‘तड़के करीब साढ़े पांच बजे बालाकोट के सामान्य इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हलचल भांपकर सतर्क हुए व्हाइट नाइट कोर के जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को रोकने के लिए तत्काल गोलीबारी शुरू कर दी। सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करके क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सैनिकों की पुनः तैनाती निर्धारित की। सैनिक अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए हुए हैं।' एक अधिकारी ने बताया कि जब सेना का तलाशी दल मुठभेड़ वाले स्थल के करीब पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच फिर से भीषण गोलीबारी होई। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से देश में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की हलचल को तड़के बालाकोट के डब्बी गांव के पास देखा गया, जिसके बाद पहली मुठभेड़ हुई।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments