सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दंडात्मक उपाय लागू रहेंगे। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह बात कही। यह स्पष्टीकरण भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी तथा सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद आया है। सूत्रों ने बताया कि 23 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा घोषित कदम प्रभावी रहेंगे। सूत्रों ने कहा कि आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा और आतंकवाद के संबंध में भारत का संकल्प दृढ़ है। दोनों पक्षों के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए बनी सहमति के बारे में सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने इसे द्विपक्षीय व्यवस्था बताया है।
पाक ने की हवाई क्षेत्र खोलने की घोषणा
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि वह भारत के साथ संघर्षविराम की घोषणा के तुरंत बाद अपने हवाई क्षेत्र को सभी प्रकार के यातायात के लिए खोल रहा है। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने यह घोषणा ऐसे समय की है, जब भारत के साथ बढ़ते तनाव के समाप्त होने के बाद देश में सामान्य स्थिति लौटती दिख रही है।