मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Indus Water Treaty : सीजफायर के बाद भी नहीं बहेगा भरोसे का पानी, सिंधु जल संधि पर रोक बरकरार

युद्ध विराम के बाद सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी: सूत्र
चिनाब नदी पर निर्मित बगलिहार जलविद्युत परियोजना। फाइल फोटो एएनआई
Advertisement

नई दिल्ली, 10 मई (भाषा)

Indus Water Treaty : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दंडात्मक उपाय लागू रहेंगे। सरकारी सूत्रों ने शनिवार को यह बात कही।

Advertisement

यह स्पष्टीकरण भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी तथा सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद आया है। सूत्रों ने बताया कि 23 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा घोषित कदम प्रभावी रहेंगे। सूत्रों ने कहा कि आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा और आतंकवाद के संबंध में भारत का संकल्प दृढ़ है।

दोनों पक्षों के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए बनी सहमति के बारे में सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने इसे द्विपक्षीय व्यवस्था बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते की घोषणा करने वाले पहले व्यक्ति थे और उन्होंने इसका श्रेय भी लिया।

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अमेरिका की मध्यस्थता में रात लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण एवं तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। समझ और बेहतरीन विवेक प्रदर्शित करने के लिए दोनों देशों को बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।''

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndia Pakistan CeasefireIndia Pakistan WarIndia-Pak TensionIndian Air ForceIndian ArmyIndo Pak War GameIndo-Pak military conflictIndo-Pak tensionIndus Water Treatylatest newsOP SindoorOperation SindoorPakistan airstrikePM Narendra Modirevenge for Pahalgam attackहिंदी समाचार