मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारत-अमेरिका के सैनिकाें ने किया साझा अभ्यास

वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक पोस्ट में बताया कि भारत और अमेरिका के बीच दो सप्ताह तक चला वार्षिक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। फोर्ट वेनराइट, अलास्का में एक सितंबर से 14 सितंबर...
Advertisement

वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को एक पोस्ट में बताया कि भारत और अमेरिका के बीच दो सप्ताह तक चला वार्षिक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। फोर्ट वेनराइट, अलास्का में एक सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित ‘युद्ध अभ्यास-2025’ में मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन के नेतृत्व में भारतीय सेना के लगभग 450 कर्मियों ने अमेरिकी सेना की 11वीं एयरबोर्न डिवीजन के सैनिकों के साथ भाग लिया। इस अभ्यास में कमांड पोस्ट अभ्यास भी हुए, जिसमें भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों ने ब्रिगेड एवं बटालियन स्तरों पर परिचालन योजना, कमान, नियंत्रण, समन्वय पर कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। संयुक्त कमान और नियंत्रण के तहत पैदल सेना इकाइयों, तोपखाना, विमानन, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और ड्रोन-रोधी प्रणालियों का उपयोग किया गया। एक्सरसाइज ‘युद्ध अभ्यास’ 2002 में शुरू हुआ था। अब यह भारत द्वारा आयोजित सबसे उन्नत और सबसे बड़े द्विपक्षीय अभ्यासों में से एक है।

Advertisement
Advertisement
Show comments