ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Indo-Pak Tension : बड़सर में मिला पाकिस्तान एयरलाइंस का गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

भारत-पाक तनाव के बीच करनेहडा गांव में संदिग्ध गुब्बारा बरामद, जांच जारी
Advertisement

हमीरपुर, 26 अप्रैल (कपिल बस्सी)

Indo-Pak Tension : बड़सर उपमंडल के करनेहडा गांव में पाकिस्तान एयरलाइंस का एक गुब्बारा मिला है। यह गुब्बारा पाकिस्तान एयरलाइंस के जहाज के आकार का है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, खासकर तब, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और देशभर में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं।

Advertisement

डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि गुब्बारे की सूचना इलाके के प्रधान ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गुब्बारे को जब्त कर लिया। एसएचओ बड़सर गुरबख्श चौधरी के अनुसार यह गुब्बारा हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर मिला, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।

पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अजय कौडल और एचएससी दिनेश रागड़ा ने गुब्बारे को सुरक्षित किया। डीएसपी शर्मा ने कहा कि गुब्बारे की उत्पत्ति और इसमें शामिल तत्वों की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसके स्रोत और मकसद का पता लगा लिया जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र के निवासियों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए गुब्बारों का मामला पहले भी सुर्खियों में रह चुका है।

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। जांच एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि क्या यह गुब्बारा पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा भेजा गया था या फिर यह कोई अन्य साजिश है। सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।

Advertisement
Tags :
BadsarBadsar alertDainik Tribune newsHindi NewsIndo-Pak tensionJammu-KashmirKarnehda villagelatest newsOmar AbdullahPahalgam attackPahalgam terror attackPahalgam terror attack NewsPakistan AirlinesPakistan Airlines balloonsuspicious balloonterror attack NewsTerrorist Attack in Pahalgamजम्मू आतंकी हमलाजम्मू कश्मीर हमलादैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज