Indo-Pak Conflict ट्रंप का बड़ा दावा: भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिराए गए थे सात नए विमान
Indo-Pak Conflict अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया सैन्य संघर्ष को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उस दौरान ‘सात ब्रांड न्यू खूबसूरत विमान’ गिरा दिए गए थे। हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वे विमान किस देश के थे।
तोक्यो में कारोबारी समुदाय के साथ रात्रिभोज के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘सात विमान गिरा दिए गए थे, सात ब्रांड न्यू, खूबसूरत विमान। वे दो बड़ी परमाणु शक्तियां आपस में भिड़ रही थीं।’ उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध को रोकने में निर्णायक भूमिका निभाई।
ट्रंप ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, मैंने पाकिस्तान के फील्ड मार्शल से कहा कि अगर आप दोनों लड़ते रहेंगे तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे।’ उनके मुताबिक, दोनों देशों ने यह तर्क दिया कि युद्ध का अमेरिका के साथ व्यापार से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि ‘‘इसका बहुत गहरा संबंध है।’’
ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैंने कहा कि अगर आप लोग लड़ेंगे तो हम कोई सौदा नहीं करेंगे। और लगभग 24 घंटे के भीतर संघर्ष खत्म हो गया। यह वाकई अद्भुत था।’
उन्होंने दोहराया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम उनकी मध्यस्थता से संभव हुआ। दरअसल, 10 मई को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि दोनों देशों ने ‘‘पूर्ण और तत्काल’’ संघर्षविराम पर सहमति जताई है, जो वाशिंगटन की मध्यस्थता में देर रात तक चली वार्ता के बाद हुआ।
किसी तीसरे देश ने नहीं की मध्यस्थता : भारत
हालांकि, भारत ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि संघर्षविराम पर सहमति दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच प्रत्यक्ष बातचीत से बनी थी, न कि किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से।
भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। चार दिन तक चले ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को संघर्ष समाप्त हुआ।
 
 
             
            