Indo-Pak Conflict : सीमा पर शांति, दिल्ली में रणनीति ; सैन्य विराम के बाद पहली बार हुई पीएम मोदी की अगुवाई में CCS बैठक
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक
Advertisement
नई दिल्ली, 14 मई (भाषा)
Indo-Pak Conflict : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति बनने के बाद सीसीएस की पहली बैठक है।
Advertisement
इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। बैठक में देश की सुरक्षा स्थिति का आकलन किया जा रहा है। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक भी होगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए मध्यस्थता करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को भारत ने खारिज कर दिया है। भारत के खंडन के बावजूद ट्रंप ने फिर दावा किया है कि उनकी सरकार ने दोनों देशों के बीच ‘ऐतिहासिक युद्धविराम' करवाया है।
Advertisement
×