Indo-Canadian crime कनाडा में पंजाबी गायक के घर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली जिम्मेदारी
Indo-Canadian crime कनाडा में अपराध की बढ़ती छाया एक बार फिर सामने आई है। पंजाबी उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की हत्या के सिर्फ एक दिन बाद वहां पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर फायरिंग की गई। दोनों मामलों की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है। गिरोह ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि साहसी को इसलिए मारा गया क्योंकि उन्होंने ‘हफ्ता’ (रंगदारी) देने से इनकार कर दिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों घटनाओं की जांच जारी है और इंडो-कनाडाई समुदाय के कई प्रमुख लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। स्थानीय एजेंसियों ने भारत से संपर्क साधकर गिरोह के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह भारत का सबसे बड़ा आपराधिक सिंडिकेट माना जाता है, जिसका संचालन बिश्नोई 2014 से जेल में रहकर कर रहा है। गिरोह के सदस्य भारत, दुबई और कनाडा समेत कई देशों में फैले हैं और वे रंगदारी, हत्या, हथियारों की तस्करी और ड्रग नेटवर्क से जुड़े हैं। 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया था। कनाडा ने इसे ट्रांसनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क घोषित कर रखा है।
फेसबुक पर पोस्ट कर ली हत्या की जिम्मेदारी
गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लों नामक सदस्य ने फेसबुक पोस्ट में हत्या और फायरिंग दोनों की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में उसने आरोप लगाया कि दर्शन सिंह साहसी ‘ड्रग कारोबार’ से जुड़े थे और गिरोह को मांगी गई रकम देने से इंकार कर दिया था।
कनाडा की पुलिस ने कहा कि हालिया घटनाओं के बाद पंजाबी मूल के कई व्यापारियों और कलाकारों की सुरक्षा बढ़ाई गई है, जबकि भारत की एजेंसियां गिरोह की ऑनलाइन गतिविधियों और फंडिंग स्रोतों की निगरानी कर रही हैं।
