Indira Gandhi Birth Anniversary : इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर कांग्रेस का नमन, खड़गे–राहुल ने दी पुष्पांजलि
Indira Gandhi Birth Anniversary : कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके ‘‘साहसिक नेतृत्व'' और योगदान को याद किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दिवंगत नेता के स्मारक ‘शक्ति स्थल' पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में कांग्रेस के इन शीर्ष नेताओं ने संविधान सदन (पुराना संसद भवन) में इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया।
खड़गे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि श्रीमती इंदिरा गांधी का अनुकरणीय और बहुआयामी नेतृत्व था। इंदिरा गांधी ने अपार राजनीतिक साहस का परिचय दिया। वह सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी। सार्वजनिक सेवा के प्रति इंदिरा गांधी के अटूट संकल्प और आजीवन समर्पण ने भारत की प्रगति यात्रा पर एक अमिट छाप छोड़ी। राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा में उनके सर्वोच्च बलिदान को कोटि-कोटि नमन। उनकी जयंती पर, हम उनकी विरासत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि भारत के लिए निडर होकर फैसले लेने और हर परिस्थिति में देशहित को प्रथम रखने की प्रेरणा मुझे दादी से ही मिली है। उनका साहस, देशभक्ति और नैतिकता आज भी मुझे अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े होने का हौसला देती हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि देशप्रेम, करुणा, शक्ति, साहस, समर्पण और बलिदान, इन सब भावों से बना एक फौलादी व्यक्तित्व, जिसने पूरी दुनिया में भारत की सामर्थ्य का लोहा मनवाया। देश को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया। बुनियादी ढांचे को मजबूती देकर भारत की बुनियाद को मजबूत किया। दादी, आप मेरी आदर्श हैं और आपके दिए संस्कारों के रूप में आप सदैव मेरे साथ हैं।
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनके ही अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी।
