Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Indigo Flight : आसमान में आफत... दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में भयानक एयर टर्बुलेंस, आगे का हिस्सा टूटा; हुई इमरजेंसी लैंडिंग 

Indigo Flight : आसमान में आफत... दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में भयानक एयर टर्बुलेंस, आगे का हिस्सा टूटा; हुई इमरजेंसी लैंडिंग 
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक उड़ान ने खराब मौसम के कारण बीच आसमान में तेज़ वायु-अशांति (टर्बुलेंस) का सामना किया, जिससे पायलट को श्रीनगर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को "आपात स्थिति" की सूचना देनी पड़ी। – पीटीआई
Advertisement

श्रीनगर, 21 मई (भाषा)

Indigo Flight : दिल्ली से बुधवार को 220 से अधिक लोगों को लेकर श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान खराब मौसम की वजह से प्रतिकूल परिस्थितियों में फंस गई, जिसके बाद पायलट ने यहां विमान यातायात नियंत्रण ‘आपात स्थिति' की सूचना दी। फिर उसे सुरक्षित रूप से यहां उतारा गया। उड़ान शाम साढ़े 6 बजे सुरक्षित ढंग से श्रीनगर उतरा।

Advertisement

सोशल मीडिया पर प्रतिकूल स्थिति के क्षणों के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें घबराए हुए यात्रियों को विमान के हिलने के दौरान प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। एक यात्री ने दावा किया कि विमान का ‘नोज (अगला हिस्सा)' क्षतिग्रस्त हो गया। भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को खराब मौसम (ओलावृष्टि) का सामना करना पड़ा। तब पायलट ने एटीसी एसएक्सआर (श्रीनगर) को आपात स्थिति की सूचना दी।

चालक दल के सभी सदस्य और 227 यात्री सुरक्षित हैं। एअरलाइन ने उड़ान को एओजी घोषित कर दिया है। एअरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड (एओजी) का तात्पर्य है कि तकनीकी कारणों से विमान को हवाई अड्डे पर रोक दिया गया है और वह फिलहाल उड़ नहीं सकता। ओवैस मकबूल हकीम ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘ मैं विमान में था ......यह एक मौत जैसा अनुभव था...विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।'' हकीम ने अपने अन्य पोस्ट में दावा किया, ‘‘विमान का अगला और दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया...और हमें ज्यादा कुछ देखने की अनुमति नहीं थी क्योंकि वहां वायुसेना पुलिस मौजूद थी।

दिल्ली से प्राप्त समाचार के अनुसार एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। उड़ान और चालक दल ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया। विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया। इंडिगो के अनुसार, विमान के पहुंचने के बाद हवाई अड्डे की टीम ने यात्रियों की देखभाल की। विमान का जरूरी निरीक्षण और रखरखाव संबंधी कार्य किया जाएगा।

Advertisement
×