मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IndiGo Flight Scare इंडिगो की उड़ान को बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप

IndiGo Flight Scare  मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-762 को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिलने से दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। उड़ान में करीब 200 यात्री और चालक दल सवार थे। सूचना मिलते ही...
Advertisement

IndiGo Flight Scare  मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-762 को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिलने से दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। उड़ान में करीब 200 यात्री और चालक दल सवार थे। सूचना मिलते ही हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातस्थिति घोषित कर दी गई।

सुरक्षा एजेंसियों ने प्राथमिक जांच के बाद धमकी को अस्पष्ट बताया है। इसके बावजूद यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए गए। एयरबस ए321 नियो विमान सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर सुरक्षित उतर गया।

Advertisement

फ्लाइट राडार 24 वेबसाइट के अनुसार, विमान ने नियत समय पर लैंडिंग की। इस बीच, यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया और विमान की पूरी तरह से जांच की गई। घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। इंडिगो की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है।

 

Advertisement
Tags :
bomb threatDelhi Airportflight securityIndigoइंडिगोउड़ान सुरक्षादिल्ली एयरपोर्टबम धमकी
Show comments