मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Indigo Flight Crisis : भीड़ नियंत्रण के लिए इंडिगो का बड़ा फैसला, आज सबसे ज्यादा उड़ानें की गई रद्द

हवाईअड्डों पर भीड़ कम करने, परिचालन आसान बनाने के लिए उड़ानें रद्द की गईं: इंडिगो
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Indigo Flight Crisis : विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि शुक्रवार को सबसे अधिक उड़ानें रद्द होने की आशंका है। हवाईअड्डों पर भीड़ कम करने और परिचालन को आसान बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कंपनी अपनी व्यवस्थाओं और शेड्यूल को पूरी तरह नया बनाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है, ताकि शनिवार से लगातार सुधार शुरू हो सके।

एयरलाइन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा कि परिचालन को आसान बनाने और हवाईअड्डों पर भीड़ कम करने के लिए थोड़े समय के लिए अधिक संख्या में उड़ानें रद्द की जा रही हैं। कल से हम बेहतर ढंग से शुरुआत करेंगे। शुक्रवार को चौथे दिन भी इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द हुईं या उनमें देरी हुई, जिससे बड़ी संख्या में यात्री हवाईअड्डों पर फंसे रहे।

Advertisement

इस असुविधा के लिए माफी मांगते हुए इंडिगो ने कहा कि यह स्थिति एक रात में ठीक नहीं हो जाएगी। कंपनी ने लिखा, ''आज सबसे अधिक उड़ानें रद्द होने की आशंका है, क्योंकि हम अपनी सारी व्यवस्थाओं और शेड्यूल को पूरी तरह फिर से तैयार कर रहे हैं, ताकि कल से लगातार सुधार शुरू हो।

इंडिगो ने दिल्ली हवाईअड्डे से शुक्रवार को रात 12 बजे तक सभी घरेलू प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दीं। कंपनी अभी भी बड़े परिचालन व्यवधानों से जूझ रही है। सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो ने चेन्नई हवाईअड्डे से शुक्रवार शाम छह बजे तक सभी प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी हैं।

Advertisement
Tags :
Airline OperationsAviation NewsCrew ShortageDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDGCAFlight CancellationsFlight DelaysFlight DisruptionsHindi NewsIndia AviationIndigoIndigo Flight Crisislatest newsTravel Alertदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments