Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Indigo Flight Crisis : इंडिगो के चेयरमैन ने मांगी माफी, कहा- निदेशक मंडल उड़ान व्यवधानों के हर पहलू की जांच करेगा

मेहता ने कहा कि 3 दिसंबर को अप्रत्याशित घटनाओं की एक शृंखला के चलते बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द हुईं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

परिचालन संकट से गुजर रही इंडिगो के चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता ने बुधवार को कहा कि एयरलाइन का निदेशक मंडल हाल में हुए उड़ान व्यवधानों के हर पहलू की जांच करेगा। मेहता ने एक वीडियो संदेश में कहा कि निदेशक मंडल ने प्रबंधन के साथ काम करने और व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने में मदद करने के लिए बाहरी तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल करने का निर्णय लिया है।

मेहता ने कहा कि 3 दिसंबर को अप्रत्याशित घटनाओं की एक शृंखला के चलते बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द हुईं।... हमारे हजारों यात्री फंस गए... मुझे पता है कि इससे कितनी परेशानी हुई। मैं बहुत सरलता और स्पष्टता से कहना चाहता हूं, हमें इसका खेद है।'' पिछले सप्ताह से ही इंडिगो ने पूरे देश में हजारों उड़ानें रद्द की हैं क्योंकि वह कड़े सुरक्षा नियमों के लिए अपनी योजना बनाने में विफल रही। ऐसे में पांच दिसंबर को रद्दीकरण सबसे अधिक रहा और उसके बाद से इसमें कमी आई है।

Advertisement

एयरलाइन ने मंगलवार को कहा था कि उसका संचालन स्थिर हो गया है। हालांकि, बुधवार को भी दिल्ली और मुंबई सहित तीन प्रमुख हवाईअड्डों पर लगभग 220 उड़ानें रद्द हो गईं। इंडिगो चेयरमैन ने कहा कि हम उन दिनों में आपकी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए। इसके लिए हम सचमुच क्षमाप्रार्थी हैं। पिछले एक सप्ताह में काफी आलोचना हुई है, जिसमें से कुछ उचित और कुछ अनुचित हैं।

Advertisement

उचित आलोचना यह है कि एयरलाइन ने आपको निराश किया। हमें अपने ग्राहकों, अपनी सरकार, अपने शेयरधारकों और अपने कर्मचारियों को जवाब देना है। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हम यह जांच करेंगे कि कहां गलती हुई और उससे सीखेंगे। निदेशक मंडल ने निर्णय लिया है कि वह प्रबंधन के साथ काम करने के लिए बाहरी तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल करेगा, ताकि मूल कारणों का पता लगाया जा सके और 'सुधारात्मक कार्रवाई' को सुनिश्चित किया जा सके।

इंडिगो चेयरमैन ने यह भी कहा कि कुछ आरोप गलत हैं, जैसे इंडिगो ने खुद इस संकट को तैयार किया या सुरक्षा से समझौता किया। पायलट को आराम देने से जुड़े नियम जब से बने हैं, इंडिगो ने उनका पालन किया है। हमने जुलाई और नवंबर में नए नियमों के तहत ही संचालन किया। हमने उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश नहीं की, न ही हमने ऐसा कुछ किया जिससे हमारी बेदाग सुरक्षा रिकॉर्ड पर नकारात्मक प्रभाव पड़े।

मेहता ने कहा कि पिछले सप्ताह हुए व्यवधान किसी जानबूझकर की गई कार्रवाई के कारण नहीं हुए। वे आंतरिक और अप्रत्याशित बाहरी घटनाओं के संयोजन के कारण हुए। इनमें मामूली तकनीकी दिक्कतें, सर्दी के मौसम की शुरुआत से जुड़े अनुसूचित परिवर्तन, प्रतिकूल मौसम, विमानन प्रणाली में बढ़ता जाम, और नये चालक दल के रोस्टरिंग नियमों के तहत संचालन शामिल थे।

Advertisement
×