मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Indigo Flight Crisis : एयरलाइन में गड़बड़ियों पर एक्सपर्ट नजर, इंडिगो ने शुरू की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन

इंडिगो के उड़ान व्यवधान की जांच के लिए बाहरी विमानन विशेषज्ञ नियुक्त
Advertisement

Indigo Flight Crisis : व्यापक परिचालन संकट का सामना करने वाली एयरलाइन इंडिगो के निदेशक मंडल ने इन व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने के लिए शुक्रवार को एक बाहरी विमानन विशेषज्ञ की नियुक्ति की घोषणा की।

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि चीफ एविएशन एडवाइजर्स एलएलसी परिचालन में आए व्यवधान और इसके लिए जिम्मेदार कारकों की स्वतंत्र विशेषज्ञ समीक्षा एवं आकलन करेगी। इसका नेतृत्व अनुभवी विमानन विशेषज्ञ कैप्टन जॉन इल्सन कर रहे हैं।

Advertisement

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के निदेशक मंडल ने दो दिसंबर से शुरू हुए परिचालन व्यवधानों को देखते हुए एक संकट प्रबंधन समूह का गठन हाल ही में किया है। बयान के अनुसार, स्वतंत्र विमानन विशेषज्ञ जल्द से जल्द समीक्षा शुरू करेंगे और निदेशक मंडल को एक व्यापक रिपोर्ट सौंपेंगे।

इसमें कहा गया कि इसका मकसद हाल ही में उत्पन्न हुए परिचालन संबंधी व्यवधान के स्वतंत्र मूल कारणों का विश्लेषण करना और सुधार के अवसरों की पहचान करना है। एक सप्ताह से अधिक समय तक चले व्यवधानों की वजह से इंडिगो को करीब 5,000 उड़ानें रद्द करनी पड़ी और सैकड़ों एयरलाइन देर से रवाना हुईं। इसकी वजह से देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों पर हजारों यात्री फंस गए।

Advertisement
Tags :
Airline OperationsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDGCAFlight CancellationsFlight DelaysFlight DisruptionsHindi NewsIndia AviationIndigoIndigo Crew ShortageIndigo Flight Crisislatest newsTravel Alertदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments