मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Indigo Flight Crisis : डीजीसीए ने चार FOI निलंबित किए, 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द

इंडिगो संकट: डीजीसीए ने चार उड़ान परिचालन निरीक्षकों को किया निलंबित
Advertisement

Indigo Flight Crisis : विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के परिचालन में भारी व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में चार उड़ान परिचालन निरीक्षकों (एफओआई) को निलंबित कर दिया है। विमानन कंपनी ने शुक्रवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे से 50 से अधिक उड़ानें रद्द की हैं।

उड़ान परिचालन निरीक्षक (एफओआई), नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी होते हैं जो इसके नियामक एवं सुरक्षा निरीक्षण कार्यों को अंजाम देते हैं और अकसर विमानन कंपनी के परिचालन की निगरानी के लिए तैनात किए जाते हैं। एक सूत्र ने बताया कि इंडिगो की उड़ानों में हाल ही में बड़े पैमाने पर हुए व्यवधान के संबंध में डीजीसीए के चार उड़ान परिचालन निरीक्षकों (एफओआई)को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

उन्होंने साथ ही बताया कि इंडिगो ने शुक्रवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे से 54 उड़ानें रद्द कर दी हैं। इनमें 31 आगमन एवं 23 प्रस्थान वाली उड़ानें हैं। संकटग्रस्त विमानन कंपनी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली और बेंगलुरु से 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी थीं।

गौरतलब है कि इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) इसिड्रे पोरक्वेरास शुक्रवार को दोपहर दो बजे डीजीसीए की जांच समिति के समक्ष फिर से पेश होंगे। डीजीसीए ने संकटग्रस्त इंडिगो की जांच बृहस्पतिवार को तेज कर दी। उसने परिचालन की निगरानी के लिए विमानन कंपनी के मुख्यालय में अधिकारियों की तैनाती की और एक जांच समिति ने सीईओ पीटर एल्बर्स से पूछताछ की।

Advertisement
Tags :
Airline OperationsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDGCAFlight CancellationsFlight DelaysFlight DisruptionsHindi NewsIndia AviationIndigoIndigo Crew ShortageIndigo Flight Crisislatest newsTravel Alertइंडिगो संकटदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments