Indigo Flight Crisis : हैदराबाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी, इंडिगो ने 84 उड़ानें कीं रद्द
सूत्रों ने बताया कि इसी प्रकार यहां आने वाली 71 उड़ानें भी रद्द होने का अनुमान है
इंडिगो की उड़ानें रद्द हो जाने के कारण शुक्रवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर नाराज यात्रियों ने विरोध किया और विमानन कंपनी के कर्मचारियों के साथ उनकी तीखी बहस हुई। विमानन कंपनी ने यहां से रवाना होने वाली 84 उड़ानें रद्द कर दीं।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि इसी प्रकार यहां आने वाली 71 उड़ानें भी रद्द होने का अनुमान है। हवाई अड्डे पर लगातार तीसरे दिन भी यात्रियों का विरोध और कर्मचारियों के साथ उनकी बहस जारी रही। उड़ाने रद्द होने के बाद परेशान यात्री वैकल्पिक व्यवस्था या स्पष्ट संचार के बिना फंसे रह गए।
एक व्यक्ति ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि तेलंगाना, हैदराबाद: अयप्पा भक्तों ने शमशाबाद हवाई अड्डे पर विरोध किया तथा इंडिगो 6ई उड़ान रद्द होने के मुद्दे के तत्काल समाधान की मांग की। एक अन्य व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इंडिगो की परिचालन संबंधी दिक्कतों के कारण हैदराबाद हवाई अड्डे पर पूरी तरह अराजकता फैल गई।
सभी गेट पर गुस्साए और फंसे हुए यात्री जमा हो गए। विमानन ने वीरवार देर रात जारी बयान में कहा कि पिछले दो दिनों में इंडिगो के नेटवर्क और परिचालन में व्यापक व्यवधान देखा गया है।

