मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IndiGo Disruption दिल्ली और चेन्नई से इंडिगो की उड़ानें रद्द

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली अपनी सभी घरेलू उड़ानें आधी रात तक रद्द कर दी हैं। एयरलाइन लगातार परिचालन संबंधी गंभीर व्यवधानों से जूझ रही है। Passenger Advisory issued...
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को फंसे यात्री। इंडिगो की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। (पीटीआई फोटो)
Advertisement

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली अपनी सभी घरेलू उड़ानें आधी रात तक रद्द कर दी हैं। एयरलाइन लगातार परिचालन संबंधी गंभीर व्यवधानों से जूझ रही है।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार इंडिगो ने चेन्नई हवाई अड्डे से भी शुक्रवार शाम छह बजे तक अपनी सभी उड़ानें रद्द की हैं। इस निर्णय से दोनों प्रमुख महानगरों के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि अन्य सभी एयरलाइनों का संचालन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार जारी है। एक्स पर जारी संदेश में डायल ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट से पांच दिसंबर 2025 को प्रस्थान करने वाली इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज रात 23:59 बजे तक रद्द रहेंगी।

डायल ने यह भी बताया कि उसकी ऑनग्राउंड टीमें सभी साझेदार एजेंसियों के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य करने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही हैं।

Advertisement
Tags :
Chennai AirportDelhi AirportFlight CancellationIndigoइंडिगोउड़ान रद्दचेन्नई एयरपोर्टदिल्ली हवाई अड्डा
Show comments