इंडिगो संकट : डीजीसीए ने चार अधिकारियों को किया निलंबित
विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के परिचालन में भारी व्यवधान को लेकर चार उड़ान परिचालन निरीक्षकों (एफओआई) को निलंबित कर दिया है। ‘एफओआई’, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी होते हैं, जो इसके नियामक एवं सुरक्षा निरीक्षण कार्यों...
विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के परिचालन में भारी व्यवधान को लेकर चार उड़ान परिचालन निरीक्षकों (एफओआई) को निलंबित कर दिया है। ‘एफओआई’, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी होते हैं, जो इसके नियामक एवं सुरक्षा निरीक्षण कार्यों को अंजाम देते हैं और अकसर विमानन कंपनी के परिचालन की निगरानी के लिए तैनात किए जाते हैं। उधर, इंडिगो के निदेशक मंडल ने व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने के लिए बाहरी विमानन विशेषज्ञ की नियुक्ति की घोषणा की। ‘चीफ एविएशन एडवाइजर्स एलएलसी’ परिचालन व्यवधान और इसके लिए जिम्मेदार कारकों की समीक्षा एवं आकलन करेगी। इसका नेतृत्व अनुभवी विमानन विशेषज्ञ कैप्टन जॉन इल्सन कर रहे हैं।
जीएसटी को लेकर 59 करोड़ का जुर्माना
इंडिगो पर वित्त वर्ष 2020–21 के लिए जीएसटी से संबंधित लगभग 59 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एयरलाइन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी और कहा कि वह इस आदेश को चुनौती देगी।

