India’s Role in Peace भारत पर भरोसा, युद्ध खत्म कराने में अहम भूमिका निभाएगा : जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया और भरोसा जताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त कराने में भारत की भूमिका निर्णायक होगी।
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा, “यूक्रेन भारत के शांति और संवाद के प्रति समर्पण की सराहना करता है। अब जब पूरी दुनिया इस भयावह युद्ध को गरिमामय और स्थायी शांति के साथ समाप्त करने का प्रयास कर रही है, हमें भारत के योगदान पर पूरा भरोसा है।”
उन्होंने कहा कि कूटनीति को मजबूत करने वाला हर कदम सिर्फ यूरोप ही नहीं, बल्कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र और पूरी दुनिया में सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 16 अगस्त को यूक्रेनी नागरिकों के लिए ‘‘शांति और प्रगति से भरे भविष्य’’ की शुभकामनाएं दी थीं। वहीं, ज़ेलेंस्की ने भी 15 अगस्त को भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आशा जताई थी कि युद्ध को समाप्त करने के प्रयासों में भारत सहयोग देगा।