मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘India’s Got Latent’ row : रिबेल किड अपूर्वा को मिल रही मौत-बलात्कार की धमकियां, स्क्रीनशॉट किए साझा

अपूर्वा मखीजा के सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं
Advertisement

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (भाषा)

‘इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के विवादास्पद एपिसोड से 'ट्रोलर' के निशाने पर आईं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने पिछले कुछ महीनों में उन्हें मिली मौत और बलात्कार की धमकियों के कई स्क्रीनशॉट मंगलवार को साझा किए।

Advertisement

अपूर्वा मखीजा के सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह अपने प्रशंसकों के बीच ‘रिबेल किड' के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' शो पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा अभिभावकों और यौन संबंधों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुए घटनाक्रम के बाद पिछले सप्ताह सोशल मीडिया से अपनी सभी पोस्ट डिलीट कर दी थी।

‘इंडियाज गॉट लेटेंट' पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर इलाहाबादिया के अलावा समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए थे। मखीजा कुछ समय बाद मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पुन: सक्रिय हुईं। मखीजा ने शो से जुड़े विवाद के बाद उन्हें लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर की गई ट्रोलिंग के स्क्रीनशॉट साझा किए।

‘इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के विवाद के बाद कॉमेडियन समय रैना को यूट्यूब से इसके सारे एपिसोड डिलीट करने पड़े। मखीजा ने ट्रोलिंग के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘‘गंभीर चेतावनी: इस पोस्ट में तेजाब हमला, बलात्कार की धमकियों और मौत की धमकियों का उल्लेख किया गया है। और यह इन सब का एक प्रतिशत भी नहीं है।

मुखीजा पर फरवरी में प्रसारित हुए ‘इंडियाज गॉट लैटेंट' के एपिसोड के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप है। वह इस मामले के सिलसिले में मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुई थीं।

Advertisement
Tags :
Allahbadia ControversyApoorva MakhijaAshish ChanchlaniDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIIFA List Of PromotersIndia's Got Latent ControversyIndia’s Got LatentIndia’s Got Latent RowInfluencer Apoorva MakhijaJaspreet Singhlatest newsRanveer AllahbadiaSamay Rainaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार